स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के अंत ने सभी फैंस के बीच अगले एपिसोड के लिए दिलचस्पी पैदा कर दी है। इस एपिसोड में रोमन रेंस आने वाले समरस्लैम पीपीवी के लिए अपने विरोधी के बारे में बताने वाले थे। लेकिन जब वह कायला ब्रेक्सटन को बैकस्टेज इंटरव्यू देने के लिए आ रहे थे तो उनपर किसी ने बैकस्टेज में मौजूद सामान गिरा दिया और इस के साथ ही एपिसोड खत्म हुआ।
रोमन रेंस को इस अटैक की वजह से ज्यादा चोट नहीं लगी लेकिन इस बात की पक्की गारंटी है कि यह सब इत्तेफाक से नहीं हुआ है। उन पर जरुर किसी रेसलर ने बदला लेने के लिए अटैक किया है और शायद यह रेसलर रोमन रेंस का समरस्लैम में विरोधी हो सकता है।
इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE रेसलर के बारे में बात करेंगे जिन्होंने उन पर अटैक किया हो सकता है।
#5 समोआ जो
रोमन पर अटैक करने वाले सुपरस्टार में जिस रेसलर का नाम सबसे पहले हमारे ध्यान में आता है वो है समोआ जो। यह दोनों रेसलर पहले भी एक-दूसरे से फाइट कर चुके हैं। इस हफ्ते के रॉ का अंत बहुत ही शानदार था जहाँ जो ने रोमन को फाइट के लिए चैलेन्ज कर दिया है और रोमन ने आकर जो को मारना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद मैकइंटायर और गैलोज और एंडरसन भी आ गए समोआ जो की मदद करने के लिए वही दूसरी और रोमन की मदद के लिए सैड्रिक एलेक्जेंडर और उसोज आ गए थे।
अंत में रोमन और उनकी टीम ही रिंग में खड़ी रही बाकि सभी हील को रिंग से बाहर फेंक दिया। इस पूरे सैगमेंट से यह साफ पता चल रहा है कि रोमन पर अटैक समोआ जो कर सकते है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं