रेसलमेनिया 36 इस बार दो दिन का होगा। और कई मैच प्री रिकॉर्ड इसमें होंगे। खाली एरीना में इस बार रेसलमेनिया का आयोजन होगा। आने वाले समय में सब प्री रिकॉर्ड होने के कारण इस समय मेन रोस्टर में कई सुपरस्टार्स अपने घर लौट रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण सभी को ये कदम उठाना पड़ रहा है। रेसलिंग बिजनेस पर भी इसका बहुत बड़ा असर पड़ रहा है। डब्लू डब्लू ई(WWE) को बहुत नुकसान इसकी वजह से हुआ है। रेसलमेनिया इस बार परफॉर्मेंस सेंटर से आयोजित होगी।यह भी पढ़े:- WWE SmackDown: 4 चीजें जो रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग के सैगमेंट के दौरान देखने को मिल सकती है कोरोना वायरस के कहर के बावजूद कंपनी ने रेसलमेनिया के लिए कई बड़े मैचों का ऐलान किया है। लेकिन इस लिस्ट में कई ऐसे सुपरस्टार्स है जो हेल्थ की वजह से इस शो का हिस्सा नहीं होंगे। इन सुपरस्टार्स ने साफतौर पर ये कह दिया है कि वो इस समय काम करना उचित नहीं समझते हैं।# ब्रॉन स्ट्रोमैनI am and it sucks but I’m still working with charity’s to help get funds and supplies to people that can’t physically can’t go out and do it.— Braun Strowman (@BraunStrowman) March 20, 2020ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय स्मैकडाउन का हिस्सा है। इस समय स्ट्रोमैन किसी भी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं है। ब्रॉन स्ट्रोमैन कंपनी के बड़े सुपरस्टार हैं। अभी तक वो रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं है और ये काफी चौंकाने वाली बात फैंस के लिए है। रेसलमेनिया मैच कार्ड में उनका नाम शामिल नहीं है। द बंप का हाल ही में स्ट्रोमैन हिस्सा थे। एक फैन ने उनसे सवाल पूछा था कि वो इस समय काम क्यों नहीं कर रहे हैं। इस पर स्ट्रोमैन ने कहा कि वो प्राइवेट कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा WWE में है। उन्हें लगातार काम करने का पैसा नहीं मिलता है। तो इस हिसाब से ये लगता है कि स्ट्रोमैन कुछ समय तक नजर नहीं आने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं