रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग का मुकाबला रोमन रेंस से होने जा रहा है। हालांकि, हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें यह कहा गया कि द बिग डॉग ने रेसलमेनिया में होने वाले इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया है लेकिन डब्लू डब्लू ई(WWE) की ओर से इस बात को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही अगले हफ्ते स्मैकडाउन के लिए कंपनी ने रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के सैगमेंट की घोषणा कर दी गई है।
यह भी पढ़े:-5 बड़े सुपरस्टार्स जिन पर विंस मैकमैहन ने ध्यान देना बंद कर दिया है
हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस सैगमेंट की घोषणा किस कारण से की गई है लेकिन यह बात तो पक्की है कि इस सैगमेंट के बाद यह बात साफ़ हो जाएगी कि रोमन रेसलमेनिया में होने वाले मैच का हिस्सा होने वाले है या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि अगले हफ्ते स्मैकडाउन में होने वाले रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग के सैगमेंट में देखने को मिल सकती है।
#4.रोमन रेंस रेसलमेनिया में होने वाले मैच के लिए गोल्डबर्ग को चेतावनी देंगे
अगले हफ्ते होने वाला स्मैकडाउन का एपिसोड रेसलमेनिया से पहले आखिरी एपिसोड होगा और यही कारण है कि WWE इस एपिसोड के जरिए रेसलमेनिया 36 के लिए हाइप बिल्ड करने की कोशिश करेगी। शायद यही कारण है कि शोज ऑफ़ शोज से पहले इस आखिरी एपिसोड के लिए रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग के सैगमेंट की घोषणा की गई है। इस सैगमेंट के दौरान आकर द बिग डॉग, गोल्डबर्ग को रेसलमेनिया में होने वाले मैच के लिए चेतावनी दे सकते हैं कि वह उस मैच में गोल्डबर्ग को हराकर उनसे यूनिवर्सल टाइटल जीत लेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं