अगर किसी सुपरस्टार को डब्लू डब्लू ई(WWE) में सफल होना है तो उसके लिए उस सुपरस्टार का न केवल टैलेंटेड होना जरुरी है बल्कि कंपनी के चेयरमैन विंस मैकमैहन का साथ होना बहुत भी जरुरी है। ऐसा कई बार देखने को मिला है जब विंस मैकमैहन के सपोर्ट के कारण कोई सुपरस्टार तेजी से सफलता के शिखर पर पहुंच गया।
यह भी पढ़े: 7 SmackDown सुपरस्टार्स जिन्हें सुपरस्टार शेकअप के दौरान Raw में नहीं भेजा जाना चाहिए
हालांकि, ऐसा नहीं है कि विंस मैकमैहन हमेशा ही उस सुपरस्टार का साथ देंगे और एक वक़्त ऐसा भी आता है जब WWE के चेयरमैन उस सुपरस्टार पर ध्यान देना छोड़कर उसे पुश देना छोड़ देते हैं। इस आर्टिकल में 5 ऐसे ही सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनपर विंस मैकमैहन ने ध्यान देना बंद कर दिया है।
#5 रिकोशे
आपको बता दें जब रिकोशे ने मेन रोस्टर में डेब्यू किया था तो उन्हें बड़ा पुश मिलने की खबर थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। अपने डेब्यू के कुछ समय बाद ही रिकोशे ने स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी में समोआ जो को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया लेकिन इसके 3 हफ्ते बाद ही वह अपने टाइटल को एजे स्टाइल्स के हाथों हार गए।
रिकोशे का WWE में करियर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा था लेकिन सुपर शोडाउन में ब्रॉक लैसनर के हाथों बुरी तरह हारने के बाद ऐसा लग रहा है कि रिकोशे को अब पुश मिलना बंद हो चुका है। हालिया रिपोर्ट्स की मानेेें तो, विंस मैकमैहन ने रिकोशे पर ध्यान देना बंद कर दिया है क्योंकि अब वह रिकोशे को एक हाई-फ्लाइंग सुपरस्टार से ज्यादा कुछ और नहीं समझते।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं