7 SmackDown सुपरस्टार्स जिन्हें सुपरस्टार शेकअप के दौरान Raw में नहीं भेजा जाना चाहिए 

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

पिछले कुछ सालों में स्मैकडाउन के क्वालिटी में काफी बदलाव देखने को मिला है। जहां साल 2016 में क्रिएटिव क्वालिटी के मामले में स्मैकडाउन #1 रेसलिंग शो बना वहीं साल 2017 स्मैकडाउन के लिए कुछ खास नहीं रहा और साल 2018 और 2019 में स्मैकडाउन में काफी बदलाव होते हुए देखने को मिली।

यह बात आपको शायद पता ही होगी कि हर साल रेसलमेनिया के बाद सुपरस्टार शेक-अप होता है जहां एक ब्रांड के सुपरस्टार को दूसरे ब्रांड में भेजा जाता है और आपको बता दें, ऐसे काफी कम सुपरस्टार हैं जो साल 2016 के बाद एक ही ब्रांड में बने हुए हैं।

यह भी पढ़े: WWE में 5 बड़े बदलाव जो ट्रिपल एच के कंट्रोल के बाद फैंस को देखने को मिल सकते हैं

इस लिस्ट में कुछ ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने स्मैकडाउन को रॉ से बेहतर बनाने में मदद की है इसलिए इन सुपरस्टार को किसी भी हाल में सुपरस्टार शेकअप के दौरान रॉ में नहीं भेजा जाना चाहिए। इस आर्टिकल में ऐसे 7 स्मैकडाउन सुपरस्टार के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें रॉ में नहीं भेजा जाना चाहिए।

#7.द मिज

द मिज
द मिज

द मिज एक सुपरस्टार हैं जिन्होंने लगभग हर बार ब्रांड चेंज किया है। उन्हें हर साल रॉ से स्मैकडाउन और स्मैकडाउन से रॉ में भेजा जाता रहा है लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने यह साबित किया है कि स्मैकडाउन उनके लिए ज्यादा बेहतर ब्रांड है।

द मिज सिंगल सुपरस्टार और टैग टीम दोनों ही रूप में स्मैकडाउन के लिए बेहतरीन काम करते आए हैं और अगर उन्हें रॉ में भेजा जाता है तो इससे स्मैकडाउन को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए इस बार होने वाले सुपरस्टार शेकअप में किसी भी हाल में मिज को रॉ में नहीं भेजा जाना चाहिए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#6.कार्मेला

कार्मेला
कार्मेला

कार्मेला 2016 में हुए ड्राफ्ट के बाद से स्मैकडाउन में बनी हुई और इस मौकें का फायदा उठाते हुए वह दो बार मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीत चुकी है। यही नहीं, वह एक बार अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन करते हुए स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन भी बनी थी।

हालांकि, टाइटल जीतने के बाद वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाई है लेकिन आर-ट्रुथ के साथ उनकी जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था और वह अभी भी रोस्टर की सबसे भरोसेमंद सुपरस्टार्स में से एक हैं इसलिए उन्हें इस बार होने वाले सुपरस्टार शेकअप में रॉ में नहीं भेजा जाना चाहिए।

#5.शिंस्के नाकामुरा

शिंस्के नाकामुरा
शिंस्के नाकामुरा

शिंस्के नाकामुरा एक और सुपरस्टार हैं जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से ही ब्रांड चेंज नहीं किया है। एक स्मैकडाउन के रूप में वह रॉयल रंबल विनर थे जिसके बाद रेसलमेनिया में उनका एजे स्टाइल्स के साथ मुकाबला हुआ था। यही नहीं, नाकामुरा स्मैकडाउन सुपरस्टार के रूप में WWE चैंपियनशिप, US चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत चुके हैं।

वर्तमान में नाकामुरा की सिजेरो & सैमी जेन की जोड़ी फैंस को पसंद आ रही है इसलिए रेसलमेनिया के बाद होने वाले सुपरस्टार शेकअप में नाकामुरा को रॉ में नहीं भेजा जाना चाहिए।

#4.न्यू डे

न्यू डे
न्यू डे

न्यू डे पिछले 3 सालों से स्मैकडाउन का हिस्सा रहे हैं और इस दौरान इस टीम ने ब्लू ब्रांड में कई बार टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। यही नहीं, इस दौरान इस टीम के सदस्य कोफ़ी किंग्सटन WWE चैंपियन भी बने। कुल मिलाकर, न्यू डे ने स्मैकडाउन को बेहतर शो बनाने में काफी मदद की है और उनके बिना स्मैकडाउन की कल्पना भी नहीं की जा सकती, इसलिए सुपरस्टार शेकअप में उन्हें रॉ में नहीं भेजा जाना चाहिए।

#3.डेनियल ब्रायन

डेनियल  ब्रायन
डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन एक और ऐसे सुपरस्टार हैं जो साल 2016 में हुए ड्राफ्ट के बाद से ही स्मैकडाउन में बने हुए हैं। जब ड्राफ्ट हुआ था तब वह इन-रिंग एक्शन से रिटायर हो चुके थे और जिसके बाद उन्हें स्मैकडाउन का जनरल मैनेजर बनाया गया था।

हालांकि, 1 साल 6 महीनें के बाद उन्होंने रिंग में वापसी की और इसके बाद वह WWE चैंपियन भी बने। ब्रायन खुद स्मैकडाउन को अपना घर मानते हैं इसलिए इस साल होने वाले सुपरस्टार शेकअप में उन्हें रॉ में नहीं भेजा जाना चाहिए।

#2.बेली

बेली & साशा बैंक्स
बेली & साशा बैंक्स

आपको बता दें, बेली ने ड्राफ्ट के एक महीनें बाद रॉ में डेब्यू किया था और उन्हें तुरंत ही सफलता मिली जिसके बाद उन्होंने रेसलमेनिया 33 में अपनी रॉ विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की। 2019 सुपरस्टार शेकअप में उन्हें स्मैकडाउन में भेजा गया और उसके बाद उन्हें एक बार फिर पुश मिला और वह मनी इन द बैंक विनर बनीं।

इसके बाद उन्होंने उसी शो के दौरान अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनी। बेली इस वक़्त ब्लू ब्रांड की मुख्य विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हैं इसलिए उन्होंने ड्राफ्ट में रॉ में नहीं भेजा जाना चाहिए।

#1.ब्रे वायट

ब्रे वायट
ब्रे वायट

द फीन्ड के रूप में डेब्यू करने के बाद ही ब्रे वायट को काफी सफलता मिली और क्राउन ज्वेल में हुए मैच में वह सैथ रॉलिंस को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद वह रॉ से स्मैकडाउन में चले गए। ब्रे वायट एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो स्मैकडाउन में ज्यादा फिट बैठते हैं और वह ब्लू ब्रांड में रहते हुए द अंडरटेकर जैसे बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं। इसलिए सुपरस्टार शेकअप में उन्होंने रॉ में नहीं भेजा जाना चाहिए।