रॉयल रंबल पीपीवी के पहले अब स्मैकडाउन का सिर्फ एक एपिसोड बाकी है। डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉयल रंबल पीपीवी के लिए हर एक फैन काफी ज्यादा उत्साहित रहता है। इस बड़े इवेंट की शुरुआत 1988 में हुई थी जिसके बाद इसे कंपनी ने अहम हिस्सा बना लिया। साल 2020 के रॉयल रंबल मैच के लिए हर एक फैन इंतजार कर रहा है।
विमेंस रॉयल रंबल के लिए सिर्फ 4 नामों की घोषणा हुई है वहीं मेंस रंबल मैच के लिए 22 नाम घोषित हुए हैं। रॉयल रंबल मैच के दौरान कई सारे सुपरस्टार्स को ज़ोरदार चीयर मिलती है। पिछले कुछ सालों में सैथ रॉलिंस, गोल्डबर्ग और बैकी लिंच जैसे सुपरस्टार्स को रॉयल रंबल मैच में एंट्री के दौरान सबसे ज्यादा पॉप मिला है।
2020 में भी कुछ सुपरस्टार्स की वापसी हो सकती है, इसके अलावा कुछ वर्तमान सुपरस्टार्स को भी दर्शकों द्वारा बड़ा रिएक्शन मिल सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें मेंस रॉयल रंबल में सबसे ज्यादा चीयर मिल सकती है।
#5 ड्रू मैकइंटायर
मैकइंटायर रॉयल रंबल मैच जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। इसके अलावा हर एक फैन उन्हें मैच में देखकर काफी खुश होगा। इस सुपरस्टार को पिछले रंबल मैच के दौरान भी जबरदस्त रिएक्शन मिला था। अभी WWE उन्हें कंपनी का बड़ा बेबीफेस बनाने की प्लानिंग कर रहा है।
यह चीज़ पिछले कुछ समय से साफ तौर पर नजर आ रही है। रॉ के इस सुपरस्टार को टॉप टाइटल के लिए मौका नहीं मिला है और अगर वह रॉयल रंबल में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के सामने आते हैं तो उन्हें फैंस काफी चीयर करेंगे।
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जो रॉयल रंबल में 30 मिनट से ज्यादा समय बिता सकते हैं और 2 जो जल्दी एलिमिनेट हो सकते हैं