5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो Stomping Grounds पीपीवी में वापसी कर सकते हैं

Image result for brock lesnar kofi kingston

#1 ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar

अब जबकि ब्रॉक लैसनर ने UFC से रिटायरमेंट ले लिया है, इसका सीधा-सीधा मतलब यह है कि लैसनर अब काफी लंबा वक्त WWE में गुजारने वाले हैं। लैसनर ने मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतकर सबको चौंका दिया था और तभी से वह सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने की कोशिश करते रहे हैं।

लैसनर को स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी के लिए एडवर्टाइज नहीं किया गया है, लेकिन वो अपना मनी इन द कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने के लिए इस शो में आ सकते हैं। इसके अलावा वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल देकर सैथ रॉलिंस को मैच भी हरा सकते हैं।

अब जबकि कई फैंस आशा कर रहे हैं कि लैसनर इस पीपीवी में रॉलिंस पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर सकते हैं, लेकिन WWE लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट WWE चैंपियन कोफ़ी किंग्सटन पर कैश-इन करवा कर फैंस को चौंका सकता है। आपको बता दें इस पीपीवी में कोफ़ी किंग्सटन स्टील केज मैच में डॉल्फ़ जिगलर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं।

यह एक काफी दिलचस्प फ्यूड होगा क्योंकि कोफ़ी ने अपने अंडरडॉग स्टोरी के जरिए कई फैंस का दिल जीता है और अगर उनका फ्यूड लैसनर के साथ कराया जाता है तो यह उन्हें अल्टीमेट अंडरडॉग बना देगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now