#4 डैना ब्रूक
डैना ब्रूक भले ही विमेंस डिवीजन की सबसे बड़ी स्टार्स में एक न हों, फिर भी उन्होंने यहाँ तक आने के सफ़र में काफी मेहनत की है। यह वही डैना ब्रूक हैं, जो कुछ समय पहले तक टाइटस वर्ल्डवाइड के काम किया करती थीं। भले ही डैना रॉ में सबसे अच्छे प्रोमो दे सकती हों या रिंग में बेहतर परफॉर्म करती हों, पर यह उन्हें उन उचाइयों पर नहीं ले जा सकता, जो वह पाना चाहती हैं क्योंकि इस मैच में उनका रोल केवल एक आम रैसलर का है, और यह एक कडवी सच्चाई है।
लेकिन क्या हो अगर WWE डैना को यह लैडर मैच जीताकर उन्हें उनके करियर के शिखर पर पंहुचा दे। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो डैना को मौका मिलते देखकर काफी उत्साहित हो जायेंगे क्योंकि वे लोग पुराने रैसलर को इन इवेंट्स में जीतते देखकर थक चुके हैं।
#3 रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन उन महानतम सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने WWE में कदम रखा है। कई दूसरे सुपरस्टार जैसे जॉन सीना, रॉक ने WWE छोड़कर हॉलीवुड में करियर बनाया पर ऑर्टन यहीं टिके रहे। ऑर्टन के WWE में शीर्ष चैंपियन के रूप में शायद दिन लद गए हैं और शायद ज्यादा समय नहीं रह गया, जब रैसलिंग से सन्यांस ले लें। ऑर्टन क्या इस मैच को जीत सकते हैं? हमारे ख्याल से हाँ।
रैंडी ऑर्टन फिलहाल हील का किरदार निभा रहे हैं और अगर ऑर्टन ब्रीफकेस जीतते हैं, तो यह काफी शानदार होगा। उनका ब्रीफकेस जीतना सही भी है क्योंकि अगर एक हील रैसलर ब्रीफकेस जीतता है, तो इससे स्टोरीलाइन काफी मजेदार हो जाती है।