#द ग्रेट खली (2013)
Ad
Ad
25 मार्च 2013 को Raw में द शील्ड का सामना हुआ द ग्रेट खली, जस्टिन गैब्रिएल और जैक राइडर की जोड़ी से। इस मैच में शील्ड ने शुरू से पकड़ बना ली और उन्हें रोकना यहां मुश्किल हो रहा था। सैथ रॉलिंस ने यहां गैब्रिएल को पिन करते हुए मैच में एक बेहद ही आसान जीत दर्ज की जिसके बाद द ग्रेट खली ने शील्ड के तीनों सदस्यों पर हमला शुरू कर दिया।
लेकिन फिर शील्ड ने वापस इक्कठा होते हुए खली पर हमला किया और उन्हें नीचे गिरा दिया और फिर वापस उनपर जोरदार हमला शुरू कर दिया। इसके बाद शील्ड के तीनों सदस्यों ने खली को रिंग के बीचों बीच ट्रिपल पावरबॉम्ब देते हुए ढेर कर दिया। 7 फ़ीट 1 इंच लम्बे द ग्रेट खली को ट्रिपल पावरबॉम्ब देना कोई आसान काम नहीं है लेकिन द शील्ड ने ऐसा कर के सभी को अपनी ताकत का अंदाजा दिया।
Edited by PANKAJ JOSHI