# 2 रैंडी ऑर्टन (स्मैकडाउन)
2016 में समरस्लैम के मेन इवेंट में रैंडी का सामना लैसनर से हुआ था। इससे पहले ये दोनों ही स्टार्स अलग-अलग ब्रांड का हिस्सा थे। इस मैच में भले ही रैंडी को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद वो ब्लू ब्रांड के सबसे बड़े स्टार्स में एक बन गए थे। इस दौरान वो ब्रे वायट के साथ एक यादगार फ्यूड का भी हिस्सा बने थे और अपने करियर में दूसरी बार रॉयल रंबल भी जीती थी।
ये भी पढ़ें: Crown Jewel पीपीवी के लिए Raw में हुआ एक बड़े टैग टीम मैच का एलान
#1 सैथ रॉलिंस (रॉ)
2016 में ड्राफ्ट में सैथ रॉलिंस रॉ की सबसे पहली पसंद बने थे। इस दौरान हालांकि वो हील की भूमिका में थे लेकिन इसके बाद कंपनी ने उन्हें अपने फ्लैगशिप शो का सबसे बड़ा स्टार बना दिया हैं। रॉ में रहते हुए सैथ ने दो बार लैसनर को हराया है। इसके अलावा वो दो बार यूनिवर्सल चैंपियन भी बन चुके हैं। ऐसे में इस बार ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE उन्हें किस ब्रांड में रखता हैं।