#2 रुसेव
रुसेव चोट की वजह से नहीं बल्कि कंपनी के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले तरीके से नाराज़ हैं। ऐसी खबरें भी थीं कि वो आने वाले समय में कंपनी छोड़ सकते हैं। इस बार रूसेव एक बेबीफेस के रूप में वापसी कर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ सकते हैं। उनके पास अच्छे मैच और प्रोमो कट करने का हुनर है और ये वापसी फॉक्स पर जाने से पहले भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें: WWE King of the Ring 2019 को जीतने वाले 4 अच्छे और 4 बुरे विकल्प
#1 रोंडा राउजी
रोंडा राउजी इस समय चोटिल हैं और एक्शन से बाहर हैं। रेसलमेनिया में लड़े गए आखिरी मैच के बाद से ही वो रिंग से बाहर हैं। क्या हो अगर कंपनी इनके और रॉ विमेंस चैंपियन के बीच एक मैच को करने की मंशा बनाए? अगर ऐसा होता हैं तो रॉयल रंबल से मैच की शुरुआत की जा सकती है। इसके लिए ये वापसी कर सकती हैं और अपनी कहानी को आगे बढ़ा सकती हैं।