5 WWE सुपरस्टार्स जो आर्मी का हिस्सा रहे हैं

kevin-nash-1430377347

WWE और यूएस मिलट्री का काफी गहरा संबंध रहा है और यह बात किसी से भी छिपी नहीं है। विंस मैकमैहन की दूसरी चीजों के लिए जितनी भी आलोचना करें, लेकिन बात जब मिलट्री को सपोर्ट करने की आती है, तो विन्स की हमेशा ही तारीफ हो होती है।

WWE यूनिवर्स इस बात से तो वाकिफ है कि WWE कैसे उनके सोल्जर की इज्जत करते हैं, लेकिन बहुत से ऐसे फैंस हैं जो इस बात से वाकिफ नहीं है कि कई प्रोफेशनल रेसलर्स भी मिलट्री का हिस्सा रहे हैं।

इस लिस्ट में हम उन्हीं कुछ नामों पर चर्चा करेंगे:1-केविन नैश

केविन नैश ने कुछ समय यूएस मिलट्री में बिताया है। डीजल के पूर्व सदस्य अपने यूथ के समय एक अच्छे बास्केटबॉल प्लेयर थे और इस करियर को ख़त्म करने के बाद उन्हें यूएस मिलट्री में जगह मिली।

उन्होंने 202 मिलट्री पुलिस को जॉइन किया और उन्हें विदेशी NATO में जगह दी है। हालांकि उन्होंने बाद में मिलट्री को छोड़ दिया और यूएस आकर प्रोफेशनल रैसलर बन गए।

2- बॉबी लैश्ले

mma_i_lashley01_576-1430377566

बॉबी लैश्ले ने WWE के अलावा उन्होंने MMA और TNA में भी काफी नाम कमाया है। मिसूरी वैली कॉलेज में अपनी पढ़ाई करने के बाद उन्होंने उस दौरान 3 बार अमेच्योर रैसलिंग चैंपियनशिप भी अपने नाम की।

लैश्ले ने उसके बाद यूएस आर्मी को जॉइन किया, जहाँ उन्होंने रैसलिंग करनी जारी रखी। उन्होंने 2003 में ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए कोशिश की, लेकिन घुटने की चोट के कारण उनका ओलंपिक में हिस्सा लेने का सपना टूट गया।

3- जेब कोल्टर

wwe-smackdown-march-8-2013-zeb-colter-1698017-1430377707

जेब कोल्टर ने यूएस के लिए विएतनाम वॉर में अहम भूमिका निभाई। यूएस में वापस आने से पहले उन्होंने पूरा एक साल विएतनाम में बिताया था।

उसके बाद उन्होंने प्रोफेशनल रैसलिंग का रुख किया और वो एक मैनेजर की भूमिका में नजर आए। मौजूदा समय में अमेरिका के भक्त के रूप में नजर आते हैं और उनके उस किरदार को काफी पसंद भी किया जाता है।

4- रोड डॉग

roadodgg-1430377723 (1)

रोड डॉग को शायद ही लोग यूएस मिलट्री में देखना चाहते हो, लेकिन सच यह है कि उन्होंने ऐसा किया है। रेसलिंग फैमिली में जन्म लेने वाले रोड डॉग हॉल ऑफ़ फेमर बॉब आर्मस्ट्रांग के बेटे हैं।

1986 में प्रोफेशनल रेसलिंग में डेब्यू करने के बाद उन्होंने जल्द ही यूएस मरीन कोर्प को जॉइन कर लिया। हालांकि काफी जल्द ही उन्होंने रेसलिंग में वापसी कर ली।

5- रैंडी ऑर्टन

74_ss_08222009jg_2508-1430377870

WWE फैंस इस बात को जानते हैं कि ऑर्टन ने WWE में अपने पिता के नक़्शे क़दमों पर चलते हुए कदम रखा, लेकिन उससे पहले वो यूएस मरीन कोर्प्स का हिस्सा थे।

ऑर्टन का लेकिन मरीन में काफी बुरा समय रहा और बिना बताये छुट्टी लेने के कारण उनका कोर्ट मार्शल कर दिया गया। ऑर्टन अपने आप पास्ट को याद नहीं करना चाहेंगे और प्रोफेशनल रैसलिंग में शानदार काम जारी रखना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now