ये मौजूदा समय की सबसे बड़ी सच्चाई है कि यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप का WWE में महत्व अब बहुत कम हो गया है। क्रिएटिव टीम के पास इस चैंपियनशिप से जुड़ी अच्छी स्टोरीलाइंस रचने के आयडिया ही नहीं बचे हैं।
यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप कई महान और यादगार फ्यूड्स की गवाह रही है, उसी टाइटल के प्रति अब फैंस के मन में ऊब की भावना पैदा होने लगी है। बॉबी लैश्ले इस समय WWE यूएस चैंपियन बने हुए हैं, जिन्होंने पेबैक पीपीवी में अपोलो क्रूज़ को हराकर इस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में अंडरटेकर को कभी नहीं हारा पाए
लैश्ले को इस समय द हर्ट बिजनेस के रूप में ज्यादा सफलता मिल रही है, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के रूप में नहीं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि WWE के इस मिड-कार्ड टाइटल को एक नई शुरुआत की जरूरत है।
इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिन्हें अगला यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन जरूर बनना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस की टीम में शामिल हो सकते हैं
रिडल बन सकते हैं WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
WWE में मैट रिडल का नाम अब केवल रिडल कर दिया गया है और रॉ में उन्हें नियमित रूप से मैचों में हार का सामना करना पड़ रहा है। रिडल के मेन रोस्टर के सफर की शुरुआत काफी अच्छी रही लेकिन अब उनके साथ भी वही होने लगा है जो शॉर्टी जी के साथ हो रहा है।
WWE ड्राफ्ट 2020 में उन्हें रेड ब्रांड में भेजा गया था। वो अच्छे मैच लड़ने में सक्षम हैं, अच्छे प्रोमो देना जानते हैं और यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल का भार तो अपने कंधों पर संभाल ही सकते हैं।
इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि मौजूदा चैंपियन का फोकस फिलहाल द हर्ट बिजनेस को सफल बनाने पर है। यानी यूएस टाइटल उनके कैरेक्टर की भी पहली प्राथमिकता नहीं है। रिडल दूसरी ओर सिंगल्स स्टोरीलाइंस में शामिल होकर एक बार फिर इस चैंपियनशिप बेल्ट को बड़े टाइटल का दर्जा दिला सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन का हिस्सा बन सकते हैं
एंजल गार्ज़ा
जब एंजल गार्ज़ा WWE मेन रोस्टर में आए तो काफी फैंस उन्हें अगला एडी गुरेरो मानने लगे थे। उन्हें टैग टीम के रूप में शुरुआती सफलता जरूर प्राप्त हुई लेकिन समय बीतने के साथ-साथ वो अपना मोमेंटम खोते ही चले गए हैं।
गार्ज़ा को एंड्राडे की तरह ज़ेलिना वेगा की जरूरत नहीं है, क्योंकि वो अच्छे प्रोमो देना जानते हैं। वहीं उनकी इन रिंग स्किल्स से हम सभी वाकिफ पहले ही हो चुके हैं। बेहतर होगा कि उन्हें आने वाले महीनों में यूएस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल किया जाए, जिससे उन्हें ज्यादा सफलता प्राप्त हो सके।
कीथ ली
कीथ ली को एडम कोल के 403 दिनों से चले आ रहे NXT चैंपियनशिप के सफर का अंत करने का गौरव प्राप्त हुआ था। अब वो मेन रोस्टर में आकर कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं।
लेकिन बड़ी स्टोरीलाइंस में शामिल होने का ये अर्थ नहीं कि वो बहुत जल्दी वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले हैं। इसलिए उनके इस शानदार मोमेंटम को और भी सफल बनाने के लिए WWE को उनके चैंपियनशिप सफर की शुरुआत मिड-कार्ड टाइटल से ही करनी चाहिए।
इलायस
इलायस का WWE मेन रोस्टर डेब्यू साल 2017 में हुआ था। इस सफर में उन्होंने स्लैमी अवॉर्ड जीता और 4 बार 24/7 चैंपियन बने। ये चीजें उन्हें एक बड़ा सुपरस्टार बनाने के लिए नाकाफी रही हैं।
इलायस की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई म्यूजिक एल्बम 'Universal Truth' को फैंस ने काफी पसंद किया है।
वहीं WWE में वो कई बार अपनी इन रिंग स्किल्स, प्रोमो स्किल्स से सभी को प्रभावित कर चुके हैं। उन्हें क्राउड से अच्छा रिस्पांस मिलता आया है, क्या ये सभी चीजें किसी सुपरस्टार को कोई टाइटल जिताने के लिए नाकाफी हैं।
अली
एक समय पर रेट्रीब्यूशन को WWE के टॉप फैक्शंस में से एक के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है, रेट्रीब्यूशन को ऐसे दर्शाया जा रहा है जैसे वो की लोअर-मिड कार्ड टीम हो।
वहीं अली को इस ग्रुप का लीडर बनाने के फैसले की भी बहुत लोगों ने आलोचना की है। लेकिन वो अपनी माइक स्किल्स से लगातार सभी को प्रभावित करते आए हैं। अगर भविष्य में अली यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल जीत पाते हैं तो जरूर इससे पूरे रेट्रीब्यूशन ग्रुप की WWE में अहमियत बढ़ेगी।