ये मौजूदा समय की सबसे बड़ी सच्चाई है कि यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप का WWE में महत्व अब बहुत कम हो गया है। क्रिएटिव टीम के पास इस चैंपियनशिप से जुड़ी अच्छी स्टोरीलाइंस रचने के आयडिया ही नहीं बचे हैं।
यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप कई महान और यादगार फ्यूड्स की गवाह रही है, उसी टाइटल के प्रति अब फैंस के मन में ऊब की भावना पैदा होने लगी है। बॉबी लैश्ले इस समय WWE यूएस चैंपियन बने हुए हैं, जिन्होंने पेबैक पीपीवी में अपोलो क्रूज़ को हराकर इस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में अंडरटेकर को कभी नहीं हारा पाए
लैश्ले को इस समय द हर्ट बिजनेस के रूप में ज्यादा सफलता मिल रही है, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के रूप में नहीं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि WWE के इस मिड-कार्ड टाइटल को एक नई शुरुआत की जरूरत है।
इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिन्हें अगला यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन जरूर बनना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस की टीम में शामिल हो सकते हैं
रिडल बन सकते हैं WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
WWE में मैट रिडल का नाम अब केवल रिडल कर दिया गया है और रॉ में उन्हें नियमित रूप से मैचों में हार का सामना करना पड़ रहा है। रिडल के मेन रोस्टर के सफर की शुरुआत काफी अच्छी रही लेकिन अब उनके साथ भी वही होने लगा है जो शॉर्टी जी के साथ हो रहा है।
WWE ड्राफ्ट 2020 में उन्हें रेड ब्रांड में भेजा गया था। वो अच्छे मैच लड़ने में सक्षम हैं, अच्छे प्रोमो देना जानते हैं और यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल का भार तो अपने कंधों पर संभाल ही सकते हैं।
इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि मौजूदा चैंपियन का फोकस फिलहाल द हर्ट बिजनेस को सफल बनाने पर है। यानी यूएस टाइटल उनके कैरेक्टर की भी पहली प्राथमिकता नहीं है। रिडल दूसरी ओर सिंगल्स स्टोरीलाइंस में शामिल होकर एक बार फिर इस चैंपियनशिप बेल्ट को बड़े टाइटल का दर्जा दिला सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन का हिस्सा बन सकते हैं