# रे मिस्टीरियो
साल 2006 में रे मिस्टीरियो के रॉयल रंबल मैच के प्रदर्शन को भला कौन भुला सकता है जब वो 1 घंटे से भी ज्यादा समय तक रिंग में डटे रहे थे। कुछ समय पहले ही मिस्टीरियो, ब्रॉक लैसनर के साथ दुश्मनी का हिस्सा रहे थे जिसमें केन वैलासकेज़ भी शामिल रहे।
लैसनर ने सर्वाइवर सीरीज में मिस्टीरियो को हराकर अपना बदला पूरा किया। फिलहाल वो एंड्राडे के साथ यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल फ्यूड का हिस्सा हैं लेकिन WWE अभी भी पुरानी स्टोरीलाइंस को जिंदा कर देती है जो कि फिलहाल बिलकुल भी अच्छा प्लान नहीं है।
ये भी पढ़ें: 4 बड़ी चीजें जो रॉयल रंबल 2020 में हो सकती हैं
# अली
मेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद से अली WWE के उभरते हुए सितारों में से एक रहे हैं। वो टैग टीम मैच में डेनियल ब्रायन को पिन करने से लेकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी चैलेंज कर चुके हैं। कोफ़ी से पहले रेसलमेनिया 35 की वर्ल्ड टाइटल फ्यूड में अली का नाम सबसे पहले लिया जा रहा था लेकिन चोट के कारण ऐसा नहीं हो सका।
मनी इन द बैंक मैच में लैसनर ने ही अली को लैडर से नीचे गिराया था। अली को फिलहाल पुश तो मिल रहा है लेकिन उनका लैसनर और उनके आमने-सामने आने से क्राउड़ से इन्हें अच्छा रिस्पांस नहीं मिल सकेगा।