रॉयल रंबल पीपीवी 26 जनवरी 2020 (भारत में 27 जनवरी) को आयोजित किया जाएगा। यह साल 2020 का पहला बड़ा इवेंट रहेगा और डब्लू डब्लू ई (WWE) ने शो के लिए कई बड़े मैच बुक किये हैं। 2 रॉयल रंबल मैचों के अलावा यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए द फीन्ड और डेनियल ब्रायन के बीच मैच देखने को मिलेगा।
इसके अलावा भी कई सारे बड़े मैच देखने को मिलेंगे। WWE के लिए रॉयल रंबल पीपीवी से रेसलमेनिया सीजन की शुरुआत होगी। हर एक फैन को इस बड़े शो के लिए रुचि होगी। इसलिए हम बात करने वाले हैं 4 धमाकेदार चीज़ों के बारे में जो रॉयल रंबल पीपीवी में हो सकती है।
#4 शायना बैज़लर विमेंस रॉयल रंबल मैच जीत जाएं
विमेंस रॉयल रंबल मैच की शुरुआत को अभी ज्यादा साल नहीं हुए हैं। अभी तक बैकी लिंच और असुका ने रॉयल रंबल मैच जीता है और WWE इस रंबल मैच में शानदार चीज़ प्लान कर सकता है।
स्मैकडाउन और रॉ सुपरस्टार्स ने विमेंस रॉयल रंबल जीता है। अगर इस बार NXT सुपरस्टार इस बड़े मैच को जीत जाए तो यह एक शानदार चीज़ होगी। बैज़लर ने कुछ समय पहले NXT विमेंस टाइटल गंवाई है। इसके अलावा बैकी के साथ उनकी दुश्मनी का अंत नहीं हुआ है। यह उनके मैच जीतने के बड़े संकेत है।
#3 केन वैलासकेज़ रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट कर दें
केन वैलासकेज़ और ब्रॉक लैसनर बहुत बड़े दुश्मन है। लैसनर ने वैलासकेज़ को क्राउन ज्वेल पीपीवी में हराया था। इसके बाद से वैलासकेज़ WWE के टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं।
खबरों के अनुसार, केन वैलासकेज़ रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट कर सकते हैं। इससे दोनों के बीच रेसलमेनिया 36 में मैच देखने को मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो फैंस काफी ज्यादा खुश हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- 4 बड़े सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस को Royal Rumble मैच में एलिमिनेट कर सकते हैं