# कर्ट एंगल
जब इस पॉलिसी को लागू किया गया था, कर्ट एंगल पहले कुछ सुपरस्टार्स में से एक रहे जिन्हें इसके उल्लंघन का दोषी पाया गया था। कर्ट पूर्व ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं, इसलिए उन्होंने इस बदनामी से बचने के लिए WWE छोड़ने का फैसला लिया और TNA से जुड़े।
ग्यारह साल के अंतराल के बाद उन्होंने 2017 में WWE में वापसी की और उन्हें रॉ जनरल मैनेजर नियुक्त किया गया। वापसी के बाद उन्होंने कहा,"WWE की वेलनेस पॉलिसी शुरुआत से ही एक अच्छा कदम रहा है, अब तो रैसलर्स को फिजिकल टेस्ट, डॉक्टर द्वारा जांच से भी गुजरना पड़ता है। पहले की बात करूं तो मैं अपने डॉक्टर को यह समझने में लगा था कि किसी तरह मेरी वापसी कराएं। अब तो WWE के पास खुद के डॉक्टर हैं, सालों पहले जो मुझसे हुआ वह एक बड़ी गलती थी।"
अब कर्ट ऑफ़िशियल रूप से रैसलिंग से संन्यास ले चुके हैं और रैसलमेनिया 35 में अपना आख़िरी मैच लड़ा।
यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन पर अधिक निर्भरता WWE के लिए ठीक नहीं है