5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ड्रग्स और स्टेरॉयड का सेवन करने का दोषी पाया गया था

Enter caption

# रैंडी ऑर्टन

Enter caption

इस बात पर आप शायद भरोसा ना जताएं मगर सच यही है कि रैंडी ऑर्टन दो बार इसके दोषी पाए जा चुके हैं। पहली बार अगस्त 2006 में उन्हें 30 दिन के लिए सस्पेंड किया गया और मई 2012 में 60 दिन के लिए उन्हें बाहर बैठना पड़ा था।

कोई सुपरस्टार कितना ही लोकप्रिय क्यों ना हो, WWE अपने नियमों के प्रति हमेशा से सख्त रवैया अपनाती आई है। साल 2013 में इसमें एक नया पहलू जोड़ा गया, यदि कोई सुपरस्टार WWE से बर्खास्त होने के डेढ़ साल तक इन सब चीजों से दूर रहे तो उस पर से सभी उल्लंघन के आरोप हटा दिए जाएंगे।

नया नियम इस तरह आलोचनाओं में घिरा रहा कि इसे 'रैंडी ऑर्टन रूल' भी कहा जाने लगा था। खैर साल 2013 के बाद से वो ड्रग्स जैसे पदार्थों से दूर ही रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो द रॉक को रिटायर कर सकते हैं

Quick Links