5 सुपरस्टार्स जिन पर अधिक निर्भरता WWE के लिए ठीक नहीं है

Enter caption

# द अंडरटेकर

Enter caption

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि द अंडरटेकर WWE के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। 1990 सर्वाइवर सीरीज़ में हुए डेब्यू के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है और सफलता लगातार उनके कदम चूमती रही।

टेकर सात बार के वर्ल्ड चैंपियन, छः बार WWE टैग टीम चैंपियन और रॉयल रंबल विनर भी रहे हैं। अब उनकी उम्र 54 के पार हो चुकी है, फिर भी विंस मैकमैहन उन्हें आराम देने के मूड में तो बिल्कुल नहीं हैं।

कुछ लोगों का मानना है कि उन्हें रैसलमेनिया 33 में मिली रोमन रेंस के खिलाफ हार के बाद रिटायर हो जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वो रैसलमेनिया 34 में एक बार फिर वापस आए जहां जॉन सीना के साथ उनका मैच पांच मिनट तक भी नहीं रह पाया। WWE भी यह समझती है कि इस रैसलर की उम्र अब काफी हो चुकी है। इसलिए उन्हें छोटे मैचों का हिस्सा बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें; 5 मौके जब दिग्गज रैसलर्स ने टीम बनाकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती

Quick Links