पॉल हेमन (Paul Heyman) ने अपने 33 साल के करियर में काफी शानदार काम किया है और माइक पर तो उनका कोई जवाब नहीं है। इन दिनों हेमन WWE SmackDown में रोमन रेंस के स्पेशल काउंसिल का रोल निभा रहे हैं। हेमन किसी भी रोल में रहे उन्होंने साबित किया है कि रेसलिंग के बिजनेस में उनसे चतुर दिमाग शायद ही किसी का होगा।
यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को लेकर WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने किया चौंकाने वाला खुलासा
हेमन ने रेसलिंग को प्रमोट करने के लिए जितना योगदान दिया है उससे उन्हें अधिकतर लोग जीनियस मानते हैं। हेमन को सबसे बेहतरीन मैनेजर्स में से एक के रूप में याद किया जाएगा। हेमन ने कई सुपरस्टार्स के करियर को सफल बनाने के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में काम किया है।
यदि पॉल हेमन का सपोर्ट नहीं होता तो शायद ब्रॉक लैसनर का हाल भी रायबैक जैसा हो गया होता। पॉल हेमन के साथ काम करने से रेसलर्स को बड़ा पुश मिलता है। भले ही हेमन के साथ काम करके कई सुपरस्टार्स ने अच्छी सफलता हासिल की है, लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी रहे हैं जिनका करियर हेमन के साथ रहने के बाद भी अच्छा नहीं रहा है।
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस द्वारा 2 साल पहले हील बनने के लिए तैयार नहीं होने का कारण सामने आया
एक नजर पॉल हेमन के साथ काम कर चुके उन 5 सुपरस्टार्स जिन्हें शायद लोगों ने भुला दिया है।
#1 WWE सुपरस्टार रिकिशी
रिकिशी ने 1985 में रेसलिंग शुरु की थी और वह WWE के हॉल ऑफ फेमर भी हैं। 1989 में रिकिशी को National Wrestling Alliance ने साइन किया और उन्हें पॉल हेमन के साथ रख दिया गया। रिकिशी और उनके कज़न की जोड़ी को डेनिस कोन्ड्रे तथा रैंडी रोज के विकल्प के तौर पर लाया गया था और हेमन के अंडर उन्होंने पुरानी स्टोरीलाइन को जारी रखने का काम किया। 1989 के अंत में हेमन को दूसरे सुपरस्टार को मैनेज करने का काम दिया गया था और इसी कारण रिकिशी अधिक समय तक उनके अंडर नहीं रह सके थे।
यह भी पढ़ें: WWE की 7 अपराजित स्ट्रीक जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे
2002 में Smackdown के एक एपिसोड में रिकिशी और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच हुआ और उस समय हेमन लैसनर के मैनेजर थे। रिकिशी ने अपने पूर्व मैनेजर को बुरी तरह बेइज्जत किया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।