Elimination Chamber 2023: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) इवेंट के आयोजन में अभी बहुत समय बचा है। फैंस इस शो के लिए काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो में दो Elimination Chamber मैच बुक किए गए हैं और इसके अलावा सिंगल्स और मिक्स्ड टैग टीम मैच भी होगा।WWE WrestleMania 39 से पहले अपने आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट को खास बनाना चाहेगा। ऐसे में कंपनी को कुछ सरप्राइज और शॉक्स प्लान करने चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों को लेकर बात करेंगे, जो Elimination Chamber 2023 इवेंट में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Elimination Chamber 2023 में Jey Uso का Sami Zayn को धोखा देनाPro Wrestling Finesse@ProWFinesse"I acknowledge you." - Sami Zayn to Jey UsoDamn. #SmackDown1611120"I acknowledge you." - Sami Zayn to Jey UsoDamn. #SmackDown https://t.co/3mS3KLAHg4जे उसो इस समय पूरी तरह से ब्लडलाइन का हिस्सा नहीं हैं और वो साफ तौर पर सैमी ज़ेन के साथ अपनी दोस्ती को निभा रहे हैं। रोमन रेंस को अब द उसोज़ पर उतना भरोसा नहीं रहा है और इसी वजह से उन्होंने Elimination Chamber 2023 में दोनों ही सुपरस्टार्स को नहीं आने के लिए कहा है।असल में DUI के खराब इतिहास के कारण द उसोज़ की एंट्री कनाडा में नहीं हो सकती है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उन्हें आने की अनुमति मिल गई है। ऐसे में जे उसो यहां आकर फैंस को चौंका सकते हैं। वो रोमन रेंस का साथ देकर अपने दोस्त सैमी ज़ेन को धोखा दे सकते हैं। इससे ट्राइबल चीफ को जीत मिल सकती है।4- ऐज और बेथ फीनिक्स की हारshelby ☽❂♃♄♇@oceannebulaopalEdge & Beth Phoenix are so hot. best wrestling couple. 🖤 #WWERaw10Edge & Beth Phoenix are so hot. best wrestling couple. 🖤❤🔥🔥 #WWERaw https://t.co/vY18BqoNj3ऐज और बेथ फीनिक्स की काफी से जजमेंट डे के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। दोनों ही हॉल ऑफ फेमर्स को इस फैक्शन से अभी बदला लेना है और Elimination Chamber 2023 में उनके पास मौका है। साथ ही ऐज और बेथ अपने होमटाउन में लड़ रहे हैं।लगभग सभी फैंस का मानना है कि ऐज और बेथ फीनिक्स को जीत दर्ज करते हुए अपनी स्टोरीलाइन को जजमेंट डे के साथ खत्म करनी चाहिए। हालांकि, अगर किसी तरह से फिन बैलर और रिया रिप्ली को दिग्गजों पर जीत मिल जाती है, तो यह काफी बड़ा सरप्राइज रहेगा।3- ब्रॉक लैसनर की हार होनाWWE@WWEAn unforgettable moment with @BrockLesnar last night on #WWERaw! 🤠4781436An unforgettable moment with @BrockLesnar last night on #WWERaw! 🤠 https://t.co/8tNmahmIlEब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। दोनों के बीच काफी तगड़ा मैच हो सकता है। इस मैच में फैंस ब्रॉक लैसनर को जीतते हुए देखना चाहते हैं। Crown Jewel 2022 में लैसनर पर लैश्ले ने बहुत बुरी तरह से हमला किया था। साथ ही Royal Rumble 2023 में ऑल माइटी ने लैसनर को एलिमिनेट किया था।ऐसे में ब्रॉक लैसनर को बॉबी से बदला लेना है। इसी वजह से फैंस को लग रहा है कि द बीस्ट धमाकेदार प्रदर्शन करके बड़ी जीत दर्ज करने वाले हैं। हालांकि, अगर यहां पर बॉबी लैश्ले किसी तरह से पूर्व WWE चैंपियन को हराने में सफल रहते हैं, तो यह काफी बड़ा सरप्राइज रहेगा।2- जॉन सीना का वापसी करके ऑस्टिन थ्योरी को कंफ्रंट करनाLevel Up@Levelup27031569Austin Theory vs John Cena #WrestleMania3954Austin Theory vs John Cena #WrestleMania39 https://t.co/EFFPfPK7qlकई रिपोर्ट्स के अनुसार WrestleMania 39 के लिए जॉन सीना वापसी करने वाले हैं और वो मैच लड़ते हुए नज़र आएंगे। फैंस काफी समय से ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ उनका मैच देखना चाहते हैं। पिछले कुछ समय से थ्योरी लगातार इस मुकाबले के संकेत देते हुए दिख रहे हैं।ऑस्टिन थ्योरी अपने Elimination Chamber मैच के बाद रिंग में अकेले नज़र आ सकते हैं और फैंस की बेइज्जती कर सकते हैं। इसी बीच जॉन सीना की वापसी हो सकती है और वो आकर थ्योरी को कंफ्रंट करते हुए WrestleMania 39 के लिए मैच तय करा सकते हैं।1- केविन ओवेंस का वापसी करनाMona@theonemonaa@WWE When @FightOwensFight took my sons @DetroitRedWings hat to fight @WWEBigE571@WWE When @FightOwensFight took my sons @DetroitRedWings hat to fight @WWEBigE https://t.co/EtruKlDWApकेविन ओवेंस Royal Rumble 2023 के बाद से अभी तक नज़र नहीं आए हैं। द ब्लडलाइन ने मिलकर केविन की बुरी हालत कर दी थी और बाद में सैमी ज़ेन ने रोमन रेंस को धोखा दे दिया था। अब रोमन रेंस, सैमी पर जीत दर्ज करने के बाद ब्लडलाइन के साथ मिलकर उनपर हमला कर सकते हैं।केविन ओवेंस यहां वापसी करते हुए सैमी को बचा सकते हैं और ब्लडलाइन की हालत खराब कर सकते हैं। केविन को अपने होमटाउन में चौंकाने वाली वापसी करने पर काफी तगड़ा रिएक्शन मिलेगा। यहां से सैमी और केविन का रीयूनियन देखने को मिल सकता है और वो आगे जाकर साथ काम कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।