AEW Winter is Coming के रूप में ऑल एलीट रेसलिंग ने धमाकेदार इवेंट का आयोजन कर WWE पर दबाव बनाने में सफलता पाई है। अब इस हफ्ते SmackDown को भी अपने प्लांस को अमल में लाने से पहले 2 बार सोचना होगा। संभव है कि AEW के स्पेशल एपिसोड के बाद SmackDown और Raw में भी कई शानदार और दिलचस्प चीज देखने को मिल सकती हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके पिता पर उनके सामने खतरनाक अटैक हुआ
TLC 2020 पीपीवी भी अधिक दूर नहीं है इसलिए WWE अधिकारियों पर उससे पहले होने वाले शोज को दिलचस्प बनाने का दोगुना भार आ गया है। एक तरफ अगले पीपीवी की तैयारी करनी है, वहीं AEW द्वारा बनाए गए दबाव से भी खुद को बाहर लाना होगा।
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 चीजों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो इस हफ्ते SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी बॉडी 50 की उम्र के बाद भी फिट नजर आती है
चैड गेबल और केविन ओवेंस SmackDown में टीम बनाएंगे
पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस को जे उसो पर गुस्सा होते देखा गया था, इस कारण उसो ने ओटिस की गुस्से में आकर खूब पिटाई की। गेबल ने ओटिस को अपनी टीम Alpha Academy को जॉइन करने का ऑफर भी दिया था, लेकिन इस टीम के बनने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
ओटिस के बजाय गेबल, केविन ओवेंस को अपना पार्टनर बना सकते हैं जिससे उन्हें रोमन रेंस और जे उसो की टीम को सबक सिखाने में आसानी होगी। गेबल को इस स्टोरीलाइन में शामिल होने की सख्त जरूरत है क्योंकि उन्हें इन दिनों कुछ खास ऑन-स्क्रीन टाइम नहीं मिल पा रहा है।
इसके अलावा ओवेंस को भी SmackDown में अपने दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए एक पार्टनर की जरूरत है। इसलिए दोनों के एक टीम के रूप में काम करने के लिए फिलहाल परिस्थितियां अनुकूल हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें नए फिनिशिंग मूव की सख्त जरूरत है