डब्लू डब्लू ई (WWE) बैकलैश (Backlash) साल के उन बड़े इवेंट्स में नहीं गिना जाता जिनका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होते हैं। लेकिन इस साल WWE के पास मौका है कि इस इवेंट को साल के सबसे दिलचस्प इवेंट्स में से एक साबित करे।अभी तक कई दिलचस्प और बड़े मैचों की पुष्टि की जा चुकी है और इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 धमाकेदार चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो बैकलैश पीपीवी 2020 में हो सकती हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE कपल्स जिन्होंने अपने रिश्ते को फैंस से छिपाने की कोशिश कीWWE बैकलैश में ब्रॉक लैसनर की वापसी होगी"Let's not get it twisted. Drew McIntyre had to work very hard to get back to WWE and become WWE Champion."EXCLUSIVE: @DMcIntyreWWE hitting back at Lashley's claims that the "Chosen One" was handed everything. @espn1530 @SKProWrestling https://t.co/I765tfl9x2— Rick Ucchino (@RickUcchino) June 7, 2020बॉबी लैश्ले को इन दिनों अच्छा मोमेंटम प्राप्त है और बैकलैश में अगर वो ड्रू मैकइंटायर को हराकर WWE चैंपियन बनते हैं तो ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। अगर ऐसा होता है तो संभव ही ब्रॉक लैसनर और लैश्ले के बीच मैच होने की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी जिसे काफी समय से ड्रीम मुकाबले की संज्ञा दी जा रही है।कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार WWE भी इस मैच को करवाना चाहती है इसलिए बैकलैश में द बीस्ट संभव ही चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं।स्मैकडाउन हैकर नजर आएगाAre you a Jeff Hardy fan? pic.twitter.com/mymg6FtwTL— JP (@TheDeadKeeper) June 4, 2020एक हालिया स्मैकडाउन एपिसोड में जैफ हार्डी को गिरफ़्तार कर लिया गया था। हार्डी ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि जिसने इस प्लान को अंजाम दिया उसके लाल बाल और लाल ही दाढ़ी थी। इसी कारण WWE बैकलैश में शेमस और हार्डी के बीच मैच बुक हुआ है।लेकिन सोचिए अगर शेमस और हार्डी का मैच हो रहा हो और एक बार फिर अंधेरा छा जाए, मैट रिडल धमाकेदार अंदाज में अपना स्मैकडाउन डेब्यू करें और हार्डी की गिरफ़्तारी पर बड़े खुलासे करें।ये भी पढ़ें: 5 लैजेंड सुपरस्टार्स जो WWE, WCW और AEW में भी नजर आ चुके हैं