स्मैकडाउन के अंतिम एपिसोड से साबित हो गया कि अगर आप अच्छा शो देते हैं तो दर्शकों के बिना भी एपिसोड स्पेशल बन सकता है। पिछले हफ्ते WWE ने बिना दर्शकों के रॉ को शानदार तरीके से बुक किया था। इस दौरान ऐज भी नजर आए थे।
WWE जरूर रेसलमेनिया 36 तक इसी तरह शोज़ बुक करने वाला है। देखा जाए तो रॉ के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन जैसे स्टार्स नजर आएंगे। इससे ही साफ पता चलता है रॉ का अगला एपिसोड शानदार रहेगा।
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्हें रिटायर होने से पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतनी चाहिए और 3 जिन्हें नहीं
इसके बावजूद भी अगर WWE कुछ बढ़िया करना चाहता है तो वो कुछ सरप्राइज प्लान कर सकता है। WWE कम स्टार्स के साथ कुछ शॉक्स देकर रेड ब्रांड के एपिसोड को बढ़िया बना सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो रॉ के एपिसोड में हो सकती है।
#5 ब्रॉक लैसनर का रिकोशे जैसे स्टार से आमना-सामना हो
ब्रॉक लैसनर को रॉ के एपिसोड के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है। वे हमेशा की तरह रॉ में आकर ड्रू मैकइंटायर के बारे में बात करेंगे लेकिन WWE यहां कुछ अलग प्लान कर सकता है। अगर कोई सुपरस्टार द बीस्ट सैगमेंट में दखल देता है तो ये चीज़ शानदार बन सकती है।
अगर रिकोशे रिंग में आकर WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर से सुपर शोडाउन में हुए मैच को लेकर बात करते हैं और बाद में लैसनर उन्हें फिर धराशाई कर देते हैं तो ये एक बड़ा शॉक होगा। इससे रेसलमेनिया के पहले ब्रॉक और ज्यादा ताकतवर नजर आएंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं