अगर आप रेसलिंग के डाई हार्ड फैन है और आप रेसलिंग को सिर्फ Raw और Smackdown तक सीमित नहीं समझते हैं तो यह महीना आपके लिए रोचक होने वाला है। रविवार को WWE के गोल्ड और ब्लैक ब्रांड द्वारा NXT टेकओवर: वारगेम्स का आयोजन होने वाला है, जो पिछले सालों में कई थ्रिलर मैच दे चुका है। इस साल भी यह शो दर्शकों को कुछ रोमांचक मैच देने वाला है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनकी WWE में वापसी की उम्मीद किसी को नहीं थीफैंस के लिए एक अच्छी चीज तब रही जब एक हफ़्ते पहले AEW ने अपने Winter is Coming शो से पूरे रेसलिंग वर्ल्ड को हिला कर रख दिया था। इसमें लैजेंड स्टिंग का आना और "इम्पैक्ट रेसलिंग" के साथ AEW की डील की खबर ने सबको हैरान कर दिया था। #WarGames never changes...#UndisputedERA pic.twitter.com/Xz7OlrImCv— Adam Cole (@AdamColePro) December 6, 2020NXT के इस टेकओवर में भी काफी ऐसी चीजें देखने को मिल सकती हैं जो दर्शकों को एक पल के लिए हैरान कर दे। आइए ऐसे ही 5 चीजों पर एक नजर डालते हैं।5- जॉनी गार्गानो NXT टेकओवर: वारगेम में हारने के बाद NXT को छोड़ दें🗣️WARGAMES! Match Announcement Thread@LEONRUFF_ will defend his #NXTNATitle against @ArcherOfInfamy & @JohnnyGargano at #NXTTakeOver: WarGames! #WWENXT https://t.co/vBdXeIWVEQ pic.twitter.com/gJIrQ3D70Z— WWE NXT (@WWENXT) November 26, 2020NXT का यह मैच नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप टाइटल के लिए होगा। इस मैच में लियोन रफ, जॉनी गार्गानो और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपने टाइटल को बचाने का प्रयास करेंगे।हम पहले भी गार्गानो को लियोन रफ से हारते हुए देख चुके हैं और जिसके कारण, एक बार फिर से लियोन रफ को टाइटल रिटेन करते हुए देखा जा सकता है। लियोन रफ ने खिताब अभी हाल ही में जीता है और कंपनी उन्हें एक लंबा रन देना चाहेगी।जॉनी गार्गनो एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके पास इस ब्रांड पर हासिल करने के लिए और कुछ भी बचा नहीं है। अपनी हार से निराश होकर हो सकता है कि जॉनी गार्गानो इस रविवार को NXT टेकओवर: वॉरगेम्स में NXT को छोड़ दे और खुद को टेलीविजन से दूर कर लें। वह रॉयल रंबल 2021 में बड़ा डेब्यू करके मेन रोस्टर पर आ सकते हैं।ये भी पढ़ें : WWE लैजेंड पैट पैटरसन के बारे में 5 बातें जो आपको नहीं पता होगी