रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। मनी इन द बैंक (Money in the Bank) करीब आते जा रहा है और इस इवेंट के लिए कई बड़े मैच तय हो चुके हैं। Raw ने उनके लिए स्टोरीलाइंस आगे बढ़ेगी। पिछले हफ्ते Raw में कुछ शानदार मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया गया था। प्रशंसकों को एपिसोड जरूर पसंद आया था।अब Raw के एपिसोड से भी फैंस को काफी उम्मीदें रहेगी। WWE ने इस एपिसोड के लिए कुछ चीज़ों का ऐलान कर दिया है। Raw में कुछ शानदार मैच और सैगमेंट देखने को मिलेंगे। खैर, WWE को लगातार शो को मनोरंजक बनाए रखना होगा। इसके लिए उन्हें कुछ बड़े शॉक्स और सरप्राइज प्लान करने होंगे।#WWERaw Tag Team Champion @TheGiantOmos just ensured a bit of payback against the #VikingRaiders during this battle royal! pic.twitter.com/Tqdksvn0U8— WWE (@WWE) June 29, 2021ये भी पढ़ें:- WWE के फेमस सुपरस्टार का बड़ा बयान, मौजूदा चैंपियन को बताया गोल्डबर्ग की तरह खतरनाकइससे सभी फैंस के बीच Raw का एपिसोड चर्चा का विषय बन जाएगा। साथ ही प्रशंसक इसकी तारीफ करेंगे और WWE को भी रेटिंग्स के मामले में फायदा मिलेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो WWE Raw के अगले एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- Raw में एजे स्टाइल्स की बड़ी हार होWHAT THE?!@AJStylesOrg continues to amaze in @WWE.#WWERaw pic.twitter.com/0SxtfCSDUo— WWE (@WWE) June 29, 2021एजे स्टाइल्स और ओमोस की इस समय Raw में वाइकिंग रेडर्स के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। दोनों टीमों के बीच भविष्य में टाइटल मैच देखने को मिलेगा। इसके लिए Raw में स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जा सकता है। एजे स्टाइल्स का सामना Raw में वाइकिंग रेडर्स के किसी एक सदस्य से देखने को मिल सकता है।ये भी पढ़ें:- 380 दिन तक चैंपियन रहने वाले WWE दिग्गज ने MITB में होने वाले खतरनाक मैच से पहले अपने दुश्मन पर साधा निशानाइस दौरान अगर किसी तरह से एजे स्टाइल्स को इस मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो यह बड़ा शॉक रहेगा। कोई भी उम्मीद नहीं करेगा कि स्टाइल्स को एक टैग टीम स्पेशलिस्ट हरा सकता है। WWE जरूर स्टोरीलाइन आगे बढ़ाने के लिए स्टाइल्स की हार बुक कर सकता है लेकिन फैंस के लिए एजे स्टाइल्स की हार बड़ा सरप्राइज रहेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।