AEW अब एक ऐसा नाम बन चुका है जिसे दुनिया भर के रेसलिंग फैंस जानने लगे हैं और संभव ही यह डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए किसी खतरे से कम नहीं है। अब कंपनी के साप्ताहिक शो को डेब्यू किए हुए 1 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है इसलिए स्टोरीलाइंस भी तैयार होना शुरू हो गई हैं।
अब फैंस AEW फुल गीयर पे-पर-व्यू का इंतज़ार कर रहे हैं जिसका मैच कार्ड लगभग पूरी तरह तैयार हो चुका है। एक ऐसा इवेंट जहाँ जॉन मोक्स्ली बनाम कैनी ओमेगा, क्रिस जैरिको बनाम कोडी रोड्स से लेकर AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबले भी लड़े जाएंगे।
आपको याद दिला दें कि सर्वाइवर सीरीज पीपीवी भी ज्यादा दूर नहीं है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 धमाकेदार चीजें आपके सामने रख रहे हैं जो AEW फुल गीयर में हो सकती हैं और यही चीजें ऑल एलीट रेसलिंग को एक कदम आगे बढ़ा सकती हैं।
# कोडी रोड्स को मिलेगा MJF द्वारा धोखा
बहुत से लोग मानते हैं कि MJF और द मिज में काफी समानताएं हैं लेकिन सच्चाई यह है कि उन्हें AEW में अभी पूरी तरह अपने टैलेंट को जाहिर करने का मौका नहीं मिला है। अभी तक वो कोडी रोड्स के दोस्त के रूप में ही ज्यादा नजर आ रहे हैं, मगर मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बेहतर होगा कि वो 'द इनर सर्कल के साथ जुड़ जाएं।
इस आगामी पे-पर-व्यू में कोडी का सामना AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में क्रिस जैरिको से होना है। तो क्या ऐसा कहना गलत होगा कि MJF अपने दोस्त को धोखा देकर इस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में उनकी हार की वजह बन सकते हैं। द इनर सर्कल से जुड़कर उन्हें वह पुश दिया जा सकेगा जिसकी उन्हें जरुरत है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# नायला रोज वापसी कर ब्रिट बेकर पर अटैक करें
AEW फुल गीयर में बिया प्रीस्टली और ब्रिट बेकर के बीच सिंगल्स मुकाबला लड़ा जाना है। हालांकि इस मुकाबले की स्टोरीलाइन बिल्ड-अप कुछ खास नहीं रहा है जो इसे दूसरी फाइट्स से थोड़ा कमजोर सिद्ध कर रहा है।
आपको याद दिला दें कि नायला रोज भी कुछ समय पहले वर्ल्ड टाइटल फ्यूड में शामिल थीं, मगर AEW डायनामाइट के डेब्यू एपिसोड में मिली रिहो के खिलाफ हार के बाद से ही उन्हें इससे दूर कर दिया गया। संभव है कि वो इस आगामी पीपीवी में वापसी करते हुए ब्रिट बेकर को चुनौती दे सकती हैं।
नायला रोज और ब्रिट बेकर इसलिए क्योंकि ये दोनों ही AEW विमेंस रोस्टर में सबसे ताकतवर विमेंस रेसलर्स में से हैं। सोचिए अगर इनके बीच फाइट होती है तो वह कितनी धमाकेदार होगी।
यह भी पढ़ें: 2 बड़े सुपरस्टार्स लंबे वक्त के लिए WWE से हुए बाहर
# द लूचा ब्रदर्स बनेंगे नए टैग टीम चैंपियन
सोशल अनसेंसर्ड जब ऑल एलीट रेसलिंग के इतिहास के सबसे पहले टैग टीम चैंपियन बने तो कुछ फैंस इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे। लेकिन टैग टीम डिवीजन को पुश देने के लिए ऐसा होना जरुरी और अब उसके नतीजे साफ देखे जा सकते हैं।
AEW फुल गीयर में सोशल अनसेंसर्ड (SCU), द लूचा ब्रदर्स और प्राइवेट पार्टी के बीच टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला लड़ा जाना है। यदि आपने गौर किया हो तो SCU के चैंपियन बनने के बाद टैग टीम डिवीजन कुछ खास सुर्खियांं नहीं बटोर पाई है, इसलिए क्या अब द लूचा ब्रदर्स वाकई में चैंपियन टीम बनने जा रही है।
प्राइवेट पार्टी भी AEW डायनामाइट के डेब्यू एपिसोड के बाद से ही रेसलिंग फैंस की पसंदीदा टीमों में से एक बन गई है। इसलिए इस मैच में जीत किसी को भी मिले लेकिन इन रिंग एक्शन धमाकेदार रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: कई सुपरस्टार्स WWE छोड़कर AEW में जाना चाहते हैं
# ब्रैंडी रोड्स का विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच में दखल
ब्रैंडी रोड्स जो फिलहाल हील सुपरस्टार की भूमिका निभा रही हैं और सच बताएं तो उनका यह हील कैरेक्टर फिलहाल ऑल एलीट रेसलिंग की विमेंस डिवीजन में सबसे ज्यादा सुर्खियाँ बटोर रहा है।
संभावनाएं हैं कि ब्रांडी AEW फुल गीयर में होने वाले विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच में दखल दे सकती हैं। वो फिलहाल ऑसम कॉन्ग की पार्टनर भी हैं इसलिए ब्रैंडी, कॉन्ग की विमेंस वर्ल्ड टाइटल फ्यूड में शामिल होने में भी मदद कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: क्रिस जैरिको ने जॉन मोक्स्ली के AEW में आने के बारे में बड़ा बयान दिया
# प्राउड एंड पावरफुल बेईमानी कर द यंग बक्स पर जीत हासिल करेंगे
आगामी पीपीवी में द यंग बक्स का सामना प्राउड एंड पावरफुल टीम से होना है, जो संभव ही एक धमाकेदार मुकाबला होने वाला है। आपको यह भी याद दिला दें कि सेंटेना और ओर्टिज, द इनर सर्कल का भी हिस्सा हैं।
वैसे भी मैट और निक जैकसन फिलहाल AEW की टैग टीम डिवीजन के स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास कर रहे हैं। जेक हेगर लगातार अपने पार्टनर्स का साथ देने के लिए तत्पर रहते हैं और रेफरी का ध्यान भटका कर उन्हें जीत भी दिलाते आए हैं। द यंग बक्स को यहाँ हार भी मिलती है तो प्राइवेट पार्टी की ही तरह प्राउड एंड पावरफुल को ही फायदा पहुँचेगा।