AEW अब एक ऐसा नाम बन चुका है जिसे दुनिया भर के रेसलिंग फैंस जानने लगे हैं और संभव ही यह डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए किसी खतरे से कम नहीं है। अब कंपनी के साप्ताहिक शो को डेब्यू किए हुए 1 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है इसलिए स्टोरीलाइंस भी तैयार होना शुरू हो गई हैं।अब फैंस AEW फुल गीयर पे-पर-व्यू का इंतज़ार कर रहे हैं जिसका मैच कार्ड लगभग पूरी तरह तैयार हो चुका है। एक ऐसा इवेंट जहाँ जॉन मोक्स्ली बनाम कैनी ओमेगा, क्रिस जैरिको बनाम कोडी रोड्स से लेकर AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबले भी लड़े जाएंगे।आपको याद दिला दें कि सर्वाइवर सीरीज पीपीवी भी ज्यादा दूर नहीं है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 धमाकेदार चीजें आपके सामने रख रहे हैं जो AEW फुल गीयर में हो सकती हैं और यही चीजें ऑल एलीट रेसलिंग को एक कदम आगे बढ़ा सकती हैं।# कोडी रोड्स को मिलेगा MJF द्वारा धोखाTonight you get the distinct honor and privilege of watching Me make my commentary debut alongside @ShutUpExcalibur. Raw. Unfiltered. Uncut. Better than you. pic.twitter.com/Y5gTrBTZtQ— Maxwell Jacob Friedman™️ (@The_MJF) November 5, 2019बहुत से लोग मानते हैं कि MJF और द मिज में काफी समानताएं हैं लेकिन सच्चाई यह है कि उन्हें AEW में अभी पूरी तरह अपने टैलेंट को जाहिर करने का मौका नहीं मिला है। अभी तक वो कोडी रोड्स के दोस्त के रूप में ही ज्यादा नजर आ रहे हैं, मगर मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बेहतर होगा कि वो 'द इनर सर्कल के साथ जुड़ जाएं।इस आगामी पे-पर-व्यू में कोडी का सामना AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में क्रिस जैरिको से होना है। तो क्या ऐसा कहना गलत होगा कि MJF अपने दोस्त को धोखा देकर इस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में उनकी हार की वजह बन सकते हैं। द इनर सर्कल से जुड़कर उन्हें वह पुश दिया जा सकेगा जिसकी उन्हें जरुरत है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं