डब्लू डब्लू ई (WWE) में पिछले कुछ महीनों में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। इनमें कुछ रेसलर्स की वापसी, कुछ का दूसरे के साथ टैग टीम बनाना और उसके साथ फीन्ड के किरदार से जुड़ा रोमांच शामिल है। स्मैकडाउन अब फॉक्स का हिस्सा होने वाला है और उसके प्रसारण में सिर्फ चार हफ्तों की दूरी है, तो कंपनी उस तरफ भी सबका ध्यान बढ़ाने की कोशिश करेगी। विंस मैकमैहन XFL से जुड़े अपने काम की वजह से कंपनी में कम नज़र आएंगे। वहीं पॉल हेमन और एरिक बिशफ अपने काम से रॉ और स्मैकडाउन को बेहतर करते रहेंगे।ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के अलावा 13 WWE सुपरस्टार्स जो पॉल हेमन के साथ काम कर चुके हैंये है वो कुछ पल और पहलू जो सितंबर में हमें देखने को मिल सकते हैं, लेकिन ये ही वो पहलू नहीं है जो सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेंगे। इस आर्टिकल में हम उन 5 पलों के बारे में बात करने वाले हैं जो सितंबर के महीने में देखने को मिल सकते हैं।#5 फीन्ड ऐज पर वार करेंगेWould ya just look at that! pic.twitter.com/QklUwzTdeB— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) August 14, 2019फीन्ड ने पिछले हफ्तों में लैजेंड्स पर वार किया है। इनमें जैरी लॉलर, मिक फोली और कर्ट एंगल शामिल हैं। समरस्लैम में ऐज ने वापसी की थी और ऐसी खबरें हैं कि वो वापसी के लिए तैयार हैं। उनका काम उन्हें फैंस की पहली पसंद बनाता है। क्या हो अगर एक रॉ में ऐज आएं और फीन्ड उनपर वार कर दें? उसके अगले हफ्ते ऐज इस बात की घोषणा कर दें कि वो रिटायरमेंट से बाहर आकर फीन्ड से लड़ेंगे।ये वैसे तो फैंटसी बुकिंग है लेकिन इस वजह से आनेवाले हफ्तों में एंटरटेनमेंट काफी बढ़ जाएगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं