अक्टूबर महीने को WWE फैंस याद रखेंगे क्योंकि इस महीने WWE का पहला एवोल्यूशन पे-पर-व्यू हुआ। इस महीने में ही रोमन रेंस ने कैंसर से लड़ने के लिए ब्रेक लिया। इस महीने के अंदर ही हमें काफी सारी चीज़ें देखने को मिली। अब यह महीना ख़त्म हो चुका है और अब WWE में नई चीज़ें देखने को मिलेंगी।
नवंबर के महीने में WWE आखिर क्या पेश करना चाहती है? क्या WWE सर्वाइवर सीरीज़ के लिए कुछ अलग करना चाहेगी?
यह WWE का एक बड़ा शो है और ऐसे में कंपनी फैंस को चौंकाने के लिए कुछ ना कुछ तो ज़रूर करेगी।
आइए ये जानते हैं ऐसी 5 बड़ी चीज़ों के बारे में जो अगले महीने WWE में देखने को मिल सकती हैं।
#5 ड्रयू मैकइंटायर अगले यूनिवर्सल चैंपियन
ड्रयू मैकइंटायर आने वाले कुछ समय के अंदर यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। क्या होगा अगर वह WWE क्राउन ज्वैल में यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएं। वह अपने आप को इस मुकाबले में शामिल कर सकते हैं। ऐसा करने में उनकी मदद रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन कर सकते हैं। आखिरी समय में अगर उन्हें क्राउन ज्वैल में डाल दिया जाएं तो वह नए चैंपियन बन सकते हैं।
इससे रॉ में चीज़ें काफी अच्छी बन सकती हैं। मैकइंटायर रिंग के अंदर काफी अच्छा काम कर सकते हैं और वह काफी अच्छे प्रोमो भी देते हैं। वह यूनिवर्सल चैंपियन को जीतने के लिए काफी अच्छे रैसलर साबित हो सकते हैं। ऐसा कर के WWE की रेटिंग्स भी काफी बढ़ सकती हैं। फैंस को भी उनके इस आइडिया से ज्यादा दिक्कतें नहीं होंगी।
इस समय WWE उन्हें एक खतरनाक रैसलर के तौर पर दिखा रही है जोकि ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे बड़े रैसलर से भी नहीं डरता है। यह तय है कि WWE के उनका भविष्य काफी अच्छा होने वाला है और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतने के बाद उन्हें एक टॉप स्टार बनने में काफी मदद मिलेगी।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#4 सैथ रॉलिंस एक नई शील्ड का निर्माण करें
स्मैकडाउन लाइव ब्रांड में कुछ हफ्तों पहले न्यू डे और द बिग शो को WWE ने मिला दिया था। सर्वाइवर सिरीज़ में द शील्ड हमेशा अच्छी साबित हुई है। क्या होगा अगर रॉलिंस अपनी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप हार जाएं? उसके बाद वह अपनी टीम बनाकर ऊपर बताई गई टीम का सामना करें।
अगर वह एक नई शील्ड बनाते भी हैं जो उसमें बैलर और इलायस अच्छे साबित हो सकते हैं। इन तीनों रैसलर्स की जोड़ी को फैंस भी काफी पसंद करेंगे। ऐसे देखा जाए तो यह नई शील्ड इतनी बुरी भी नहीं है। अगर सिर्फ एक रात के लिए भी यह टीम लड़ते हुए नज़र आ जाए तो फैंस काफी खुश हो जाएंगे।
शायद इस टीम के बनने के बाद एम्ब्रोज़ भी अपनी खुद की एक नई टीम बना लें। इससे मंडे नाइट रॉ में हमें काफी सारी अच्छी चीज़ें देखने को मिलेंगी।
#3 द रिवाइवल टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर ले
जब भी बात अच्छे मुकाबले देने की आती है द रिवाइवल काफी आसानी से सबसे पीछे छोड़ देती है। अब वैसे भी रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप वैकेंट है और अगर द रिवाइवल इस टाइटल को जीत जाए तो काफी अच्छा होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि यह उन टीम्स में से एक है जो द बार के खिलाफ एक ड्रीम मैच दे सकते हैं। पिछले कुछ समय से यह टीम एक बेबीफेस का काम भी कर रही है।
ऐसा करने के बाद हमें इनका मुकाबला ऑथर्स ऑफ़ पेन के खिलाफ भी देखने को मिल सकता है। यह दोनों टीम्स मिलकर एक बार फिर से रॉ टैग टीम डिवीज़न की हालत को सुधर सकते हैं। यह डिवीज़न द शील्ड बनाम डॉग्स ऑफ़ वॉर की दुश्मनी के कारण अच्छा लगने लगा है और अब समय आ चुका है कि बाकी टीम्स भी इस डिवीज़न को बड़ा बनाने में मदद करे।
#2 रे मिस्टीरियो नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन जाएं
अगर किसी ऐसे टाइटल की बात की जाए जिसने अपनी वैल्यू लगभग खो दी है तो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप का नाम ख्याल में आता है। शिंस्के नाकामुरा भले ही यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हों लेकिन उनके पास चैंपियनशिप को डिफेंड करने के लिए कोई विरोधी ही नहीं था। हालांकि, जब से मिस्टीरियो कंपनी के अंदर आए हैं, चीज़ें बदल चुकी है।
यह काफी अच्छा होगा अगर मिस्टीरियो अगले यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन जाएं। ना केवल इससे यह टाइटल और अच्छा लगने लगेगा बल्कि इससे वह समोआ जो और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अच्छी दुश्मनी भी कर पाएंगे। वह अकेले स्मैकडाउन लाइव के मिड कार्ड को और भी ज्यादा अच्छा बना देंगे।
इस बात में कोई शक नहीं है कि मिस्टीरियो इस उम्र में भी काफी अच्छे मुकाबले दे सकते हैं। अब सवाल यह उठता है कि क्या उनके विरोधी भी ऐसा कर पाएंगे ?
#1 रोंडा राउजी को हराने के लिए शायना को लाया जाए
रोंडा राउजी WWE के इतिहास की सबसे अच्छी विमेंस चैंपियंस में से एक हैं। वह रिंग के अंदर काफी अच्छा काम करती हैं लेकिन अब-तक किसी ने उन्हें WWE के अंदर नहीं हराया है। इस समय शायना बैजलर ही ऐसी रैसलर हैं जो रोंडा को कड़ी टक्कर दे सकती हैं। हालांकि दिक्कत यह है कि दोनों महिला रैसलर्स अच्छी दोस्त हैं लेकिन इसका भी एक हल है।
स्टेफनी मैकमैहन शायना को रॉ में लाकर उन्हें रोंडा का दुश्मन बना सकती हैं। इससे दोनों रैसलर्स की दोस्ती भी टूट जाएगी और हमें एक अच्छा मुकाबला भी देखने को मिल जायेगा।
शायना इस समय NXT की सबसे अच्छी विमेंस रैसलर और चैंपियन हैं और ऐसा ही काम वह मेन रोस्टर में भी कर सकती हैं। WWE को ऐसा जल्द से जल्द करना होगा ताकि चीज़ें अच्छी लगने लगे।
लेखक- रिजु दासगुप्ता अनुवादक- आरती शर्मा