#4 सैथ रॉलिंस एक नई शील्ड का निर्माण करें
स्मैकडाउन लाइव ब्रांड में कुछ हफ्तों पहले न्यू डे और द बिग शो को WWE ने मिला दिया था। सर्वाइवर सिरीज़ में द शील्ड हमेशा अच्छी साबित हुई है। क्या होगा अगर रॉलिंस अपनी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप हार जाएं? उसके बाद वह अपनी टीम बनाकर ऊपर बताई गई टीम का सामना करें।
अगर वह एक नई शील्ड बनाते भी हैं जो उसमें बैलर और इलायस अच्छे साबित हो सकते हैं। इन तीनों रैसलर्स की जोड़ी को फैंस भी काफी पसंद करेंगे। ऐसे देखा जाए तो यह नई शील्ड इतनी बुरी भी नहीं है। अगर सिर्फ एक रात के लिए भी यह टीम लड़ते हुए नज़र आ जाए तो फैंस काफी खुश हो जाएंगे।
शायद इस टीम के बनने के बाद एम्ब्रोज़ भी अपनी खुद की एक नई टीम बना लें। इससे मंडे नाइट रॉ में हमें काफी सारी अच्छी चीज़ें देखने को मिलेंगी।
Published 31 Oct 2018, 19:32 IST