रेसलिंग जगत और WWE के लिए ये हफ्ता काफी ज्यादा खास रहा है। डबल और नथिंग के शानदार पीपीवी के बाद WWE के रॉ ब्रांड का एपिसोड बढ़िया रहा। इसके अलावा NXT और AEW ने भी जबरदस्त शोज़ दिए। अब प्रशंसकों की उम्मीद स्मैकडाउन के एपिसोड से है। WWE ने शो के लिए पहले ही कुछ बड़े मैच तय कर दिए हैं। IC टाइटल टूर्नामेंट में बड़े मैच होंगे। इसके अलावा WWE के अगले पीपीवी के लिए भी हाइप तैयार की जाएगी। इस वजह से शो रोचक होगा और अगर कुछ सरप्राइज देखने को मिलते हैं तो शो का मजा बढ़ जाएगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो स्मैकडाउन के एपिसोड में हो सकती है। 5- शेमस की वजह से जैफ हार्डी IC चैंपियनशिप के टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंJeff Hardy v Daniel Bryan and Elias v AJ Styles next week, I'm down with that. #SmackDown pic.twitter.com/wEgYIaxECF— 𝔽𝕚𝕖𝕟𝕕𝕚𝕟𝕘 𝔽𝕠𝕣 𝔽𝕠𝕝𝕝𝕠𝕨𝕖𝕣𝕤 ‼️ (@Fiend4Follows) May 23, 2020शेमस और जैफ हार्डी की दुश्मनी चल रही है और पिछले हफ्ते दोनों के बीच IC टाइटल के टूर्नामेंट में मैच देखने को मिला था। यहां हार्डी का पलड़ा भारी रहा था और उन्हें जीत मिली थी। अगर शेमस अपनी हार का बदला लेने के लिए जैफ हार्डी पर डेनियल ब्रायन के साथ चल रहे मैच के दौरान हमला करते हैं तो ये बड़ा सरप्राइज होगा। 4- द फीन्ड WWE में वापसी करके ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला करेDreams do come true pic.twitter.com/qoeChn5a4O— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) April 10, 2020द फीन्ड लंबे समय से स्मैकडाउन के टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं। इस वजह से WWE को उन्हें वापस बुलाना चाहिए। WWE के अगले पीपीवी के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन और द मिज़-जॉन मॉरिसन का मैच तय हो गया है। लग रहा है कि वायट के साथ उनकी दुश्मनी खत्म हो गयी है। अगर ऐसे समय पर द फीन्ड उनपर हमला करते हैं तो ये चौंकाने वाली जीत होगी। ये भी पढ़ें:- 3 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें निकालना WWE पर भारी पड़ सकता है