रॉ के एपिसोड के लिए हर एक फैन रुचि रख रहा है, इसका सबसे बड़ा कारण पॉल हेमन है। कुछ समय पहले ही डब्लू डब्लू ई (WWE) ने उन्हें रॉ का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया है और रॉ का अंतिम एपिसोड काफी ज्यादा रोचक रहा था।
पिछले कुछ समय से WWE को बहुत खराब रेटिंग्स मिल रही थी लेकिन हेमन के आने से शायद सब कुछ बदल सकता है। पॉल हेमन के रॉ से जुड़ने से अब WWE का प्रोडक्ट थोड़ा अच्छा और रोचक बन सकता है। पिछले हफ्ते WWE ने हिंट दिए थे कि रॉ और स्मैकडाउन फैमिली फ्रेंडली नहीं रहने वाला है।
रॉ का अंतिम एपिसोड काफी ज्यादा अच्छा था इसलिए फैंस आने वाले शो के लिए भी उत्साहित है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो रॉ के एपिसोड में हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- गोल्डबर्ग की लगातार 173 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले सुपरस्टार के बारे में 5 चीज़ें जो आप नहीं जानते होंगे
#5 रिकोशे को उनके साथी मिल जाएं
पिछले हफ्ते रॉ में द क्लब साथ में आ गयी। इसके अलावा उन्होंने US चैंपियन रिकोशे पर जबरदस्त अटैक किया। द क्लब में कुल 3 सदस्य है और रिकोशे अकेले है। इसलिए सबसे बड़ा सवाल है कि द क्लब के खिलाफ कौन उनका साथ दे सकता है?
रिकोशे रिंग में काफी अच्छा काम करते हैं लेकिन वह किसी भी हाल में 3 लोगों का अकेले सामना नहीं कर सकते। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स या वाइकिंग रेडर्स US चैंपियन के साथी के रूप में अच्छा विकल्प हो सकते हैं। WWE को अगर इस फ़्यूड को रोचक बनाना है तो उन्हें इस फ़्यूड में रिकोशे को भी 2 साथी देने होंगे। यह फैंस के लिए बड़ा शॉक हो सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं