#4 ड्रू मैकइंटायर को US टाइटल मैच में जोड़ा जाए और वह चैंपियन बन जाए
रॉ के एपिसोड में हमें रे मिस्टीरियो और एजे स्टाइल्स के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए रीमैच देखने को मिलेगा। इस मैच में WWE एक बड़ा शॉकर प्लान कर सकता है जो हर एक फैन को हिला देगा।
अगर मैच में किसी तरह से ड्रू मैकइंटायर की एंट्री होती है तो यह शॉक जरूर होगा और अगर यहां वह यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी जीत जाते हैं तो यह उससे भी बड़ा सरप्राइज होगा।
#3 रुसेव-लाना साथ आ जाए और बॉबी लैश्ले को धोखा मिले
रुसेव-लाना-लैश्ले की स्टोरीलाइन किसी को पसंद नहीं आ रही है। अब WWE के पास इस दुश्मनी को खत्म करने का सबसे बढ़िया मौका है। दरअसल रॉ में हमें रुसेव और लाना के डिवोर्स का सैगमेंट देखने को मिलेगा।
WWE यहां बड़ा सरप्राइज दे सकता है जब हमें दोनों सुपरस्टार्स के बीच डिवोर्स देखने को ना मिले और वह साथ आकर लैश्ले पर अटैक करें। इससे लैश्ले को बेबीफेस बनने में मदद होगी और आने वाले समय में ब्रॉक vs बॉबी सम्भव हो पाएगा।
ये भी पढ़ें- 4 सुपरस्टार्स जो 2020 में सैथ रॉलिंस की जगह लेकर WWE के फेस बन सकते हैं
Published 08 Dec 2019, 16:43 IST