स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। WWE ने अपने इस एपिसोड के लिए पूरी तैयारी कर ली होगी। रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) पीपीवी काफी ज्यादा सफल साबित हुआ था। ऐसे में अब उम्मीद होगी कि इसके बाद SmackDown का एपिसोड भी जरूर ही बेहतर रहेगा।WrestleMania Backlash के बाद कुछ नई स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकती हैं। इसके अलावा SmackDown के अंतिम एपिसोड से भी स्टोरीलाइन जारी सकती हैं। ऐसे में देखना रोचक रहेगा कि ब्लू ब्रांड के एपिसोड में क्या खास चीज़ें देखने को मिली हैं। SmackDown के पिछले कुछ एपिसोड शानदार रहे थे। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस, जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर समेत 20 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स और उन्होंने किससे शादी की?अगर WWE को SmackDown का एपिसोड खास बनाना है तो उन्हें कुछ शॉक्स और सरप्राइज प्लान करने होंगे। इससे जरूर ही ब्लू ब्रांड का एपिसोड सभी के बीच चर्चा का विषय बन जाएगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो SmackDown के एपिसोड में हो सकती हैं।5- SmackDown में केविन ओवेंस नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन जाएंYou gotta be quicker than that with @WWEBigE!#SmackDown @CommanderAzeez @WWEApollo pic.twitter.com/PCp1cyqIAb— WWE (@WWE) May 15, 2021SmackDown के एपिसोड में अपोलो क्रूज अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को सैमी जेन, बिग ई और केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। पिछले हफ्ते ही इस मैच की घोषणा देखने को मिल गई थी। देखा जाए तो मैच शानदार रह सकता है। इस दौरान WWE अपने फैंस को सरप्राइज कर सकता है।ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का WWE में हुआ था खतरनाक मैच, 'चीटिंग' से रोमन बने थे यूनिवर्सल चैंपियनइस मैच में कमांडर अजीज की इंटरफेरेंस से अपोलो क्रूज की जीत के चांस काफी ज्यादा है। इसके बावजूद फैंस को एक बड़ा शॉक देखने को मिल सकता है। अगर इस मैच में केविन ओवेंस को जीत मिली हैं और वो नए आईसी चैंपियन बनते हैं तो ये जरूर सरप्राइज होगा। केविन काफी समय से शानदार काम कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें चैंपियनशिप मैच में जीत नहीं मिली हैं। उनके पास बड़ा मौका है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।