द फीन्ड WWE के सबसे दिलचस्प किरदारों में से एक है और सब जानना चाहते हैं कि उनका अगला मुकाबला किसके साथ होगा। हैल इन ए सैल के रिजल्ट के बाद दोनों सुपरस्टार्स द फीन्ड और सैथ रॉलिंस विवादों में घिर गए थे। उसके बाद कंपनी ने इन दोनों के बीच क्राउन ज्वेल में मुकाबले की घोषणा कर दी। फीन्ड ने क्राउन ज्वेल में रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल टाइटल हासिल किया था। फ्लाइट में देरी होने की वजह से वह पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में दिखाई नहीं दिए। एक बात तो तय है कि कंपनी यूनिवर्सल चैंपियन को साल के इतने बड़े पीपीवी से दूर नहीं रख सकती है। सारे फैंस को यह जानना है कि सर्वाइवर सीरीज़ में उनका मुकाबला किसके साथ होगा।ये भी पढ़ें: Raw में ऑफ एयर होने के बाद यूनिवर्सल चैंपियन फीन्ड और सैथ रॉलिंस भिड़ेये 5 सुपरस्टार्स हैं जिनका मुकाबला आगे चलकर फीन्ड के साथ सर्वाइवर सीरीज़ में हो सकता है।#5 रोमन रेंसBeing the #BigDog means youre ready for the big fight and that’s what I’m bringing to #WWECrownJewel. #CaptainUce pic.twitter.com/BvQ3SmQtFf— Roman Reigns (@WWERomanReigns) October 19, 2019कंपनी के सबसे बड़े हीरो बनाम कंपनी के सबसे बड़े विलन का मुकाबला बहुत से फैंस देखना चाहते हैं। रोमन रेंस बहुत समय से टाइटल पिक्चर से दूर हैं। इस समय पर भी फैंस सैथ रॉलिंस से ज्यादा रोमन रेंस को पसंद करते हैं।रोमन और वायट के बीच मुकाबला हो सकता है। इन दोनों के बीच पुराना इतिहास भी है लेकिन अब यह दोनों बदल चुके हैं। रेंस कैंसर से लड़ने के बाद जब से WWE में वापस आए हैं वह पहले की अपेक्षा बदल चुके हैं यही हाल ब्रे वायट का भी है द फीन्ड बनकर उनमें बहुत बदलाव आए हैं। रेंस और फीन्ड के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। यह मुकाबला अगर सर्वाइवर सीरीज़ में नहीं हुआ तो यह आगे चलकर किसी और बड़े मेन इवेंट में हो सकता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं