WWE का प्रो रेसलिंग बिजनेस में बहुत बड़ा नाम है और वर्तमान समय में इस कंपनी के रोस्टर में दुनियाभर के सबसे बेहतरीन रेसलर्स मौजूद है। पिछले कुछ महीनों से कोरोना वायरस महामारी की वजह इस कंपनी में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले है और इस समय कंपनी अपने टीवी शो एवं पीपीवी का आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर में कर रही है ताकि कोई भी इस वायरस की चपेट में न आए।
पॉल हेमन को पिछले महीने रॉ ब्रांड के एग्जीक्यूटीव डायरेक्टर पद हटा दिया गया था क्योंकि पिछले कुछ महीनों से रॉ टीवी शो की रेटिंग में लगातार कमी आ रही थी। वर्तमान समय में रॉ एवं स्मैकडाउन ब्रांड के क्रिएटिव हेड ब्रूस प्रिचर्ड है। रिपोर्ट्स के अनुसार पॉल हेमन WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर, शायना बैज़लर और एलिस्टर ब्लैक को लगातार बड़ा पुश देना चाहते थे लेकिन विंस मैकमैहन को पॉल हेमन का यह आइडिया पसंद नहीं आया। पॉल हेमन को रॉ ब्रांड के बड़े पद से हटाने के बाद विंस ने सभी स्टोरीलाइन और मैचों को अपने अनुसार बदल दिया ताकि टीवी शो की रेटिंग में सुधार किया जा सके।
इस आर्टिकल में हम उन 5 काबिल WWE सुपरस्टार्स के बारें में बात करेंगे जिनके लिए कंपनी के पास कोई भी क्रिएटिव दिशा नहीं है।
5- शोर्टी जी
WWE स्टार शोर्टी जी बहुत ही काबिल सुपरस्टार हैं और इनकी रिंग स्किल लाजवाब है। इनका गिमिक हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल की याद दिलाता है लेकिन कंपनी ने अभी तक इन्हें बड़ा पुश नहीं दिया है। इन्होंने NXT ब्रांड में बहुत अच्छा काम किया था। पिछले एक महीने से यह टीवी पर दिखाई नहीं दे रहे हैं और इसे देख लग रहा है कि कंपनी के पास उनके लिए कोई बड़ा प्लान नहीं है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ विंस मैकमैहन की असली में लड़ाई हुई थी
4- WWE सुपरस्टार हम्बर्टो कारिलो
वर्तमान समय में WWE स्टार हम्बर्टो कारिलो फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय है और यह एक काबिल रेसलर है। जब इन्होंने पिछले साल मेन रोस्टर में डेब्यू किया था तो कंपनी ने इन्हें बहुत पुश दिया। कंपनी से मिले पुश की वजह से हम्बर्टो कारिलो ने अपने डेब्यू के कुछ समय बाद ही कंपनी के कई दिग्गज सुपरस्टार जैसे एजे स्टाइल्स, एंड्राडे और सैथ रॉलिंस के साथ काम किया लेकिन वर्तमान समय में कंपनी के पास इनके लिए कोई बड़ा प्लान नहीं है।
ये भी पढ़ें: लंबे बालों में कैसे दिखेंगे ये WWE सुपरस्टार्स
3- द मिज़ और जॉन मॉरिसन
WWE सुपरस्टार द मिज़ और जॉन मॉरिसन की टैग टीम बेहतरीन है। इन दोनों ही रेसलर्स की रिंग स्किल और माइक स्किल बेहतरीन है। अप्रैल महीने में टैग टीम चैंपियनशिप हारने के बाद से लेकर अभी तक कंपनी ने इन्हें किसी बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं किया है और जब कंपनी ने इन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फ्युड में शामिल किया तो यह स्टोरीलाइन फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आई। इस वजह वर्तमान समय में इन्हें बड़े पुश की जरूरत है।
2- WWE टैग टीम द वाइकिंग रेडर्स
वर्तमान समय में द वाइकिंग रेडर्स रोस्टर के सबसे बेहतरीन टैग टीम में से एक है और इस टैग टीम ने NXT ब्रांड में शानदार काम किया था। इस टैग टीम ने रॉ ब्रांड में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ मिलकर बहुत से अच्छे मैच दिए है लेकिन फिर कंपनी इन्हें बड़ा पुश नहीं दे रही है।
1- ड्रू गुलक
ड्रू गुलक और WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन पिछले कुछ महीनों से टैग टीम के रूप में एक साथ काम कर रहे हैं। दोनों ही रेसलर्स की रिंग स्किल बेहतरीन है और इस वजह से हर बार फैंस को बेहतरीन मैच देखने को मिलते हैं लेकिन अभी तक कंपनी ने इनकी काबिलियत का सही से इस्तेमाल नहीं किया है। गुलक को आखिरी बार तीन सप्ताह पहले स्मैकडाउन टीवी शो पर देखा गया था और इस शो में इनका सामना एजे स्टाइल्स हुआ था। WWE स्टार स्टाइल्स के साथ हुए मैच में इन्हें हार का सामना करना पड़ा था।