WWE ने पिछले साल 2019 के फरवरी महीने में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को लॉन्च किया था और तब से लेकर अभी तक यह विमेंस डिवीजन का हिस्सा है। इस टैग टीम चैंपियनशिप को सबसे पहले बेली और साशा बैंक्स ने जीता था। वर्तमान समय में यह टैग टीम चैंपियनशिप बेली और साशा बैंक्स के पास हैं। बेली और साशा बैंक्स के टैग टीम चैंपियंस बनने के बाद से ही फैंस की टैग टीम डिवीजन में दिलचस्पी में बढ़ गई है।इस आर्टिकल में हम WWE की उन 5 टैग टीम के बारे में बात करेंगे जो आने वाले समय में टैग टीम चैंपियंस बन सकती हैं।5- रूबी रायट और लिव मॉर्गनरूबी और लिवरूबी रायट और लिव मॉर्गन ने साराह लोगन के साथ मिलकर 2017 में मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। इस टैग टीम का नाम द रॉयट स्क्वाड था। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी 2019 में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच का आयोजन किया गया था और इस मैच में रूबी रायट एवं लिव मॉर्गन ने भी हिस्सा लिया था। यह टैग टीम तब अलग हो गई जब लिव मॉर्गन को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया और हाल ही के रॉ ब्रांड के एपिसोड को देखकर लग रहा है कि यह दोनों पूर्व टैग टीम सदस्य एक बार फिर साथ आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में यह टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम जरुर करेगी।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सवाल जो WWE Extreme Rules 2020 से निकलकर सामने आए4- टेगन नॉक्स और शॉटज़ी ब्लैकहार्टWWEपिछले महीने की 15 तारीख को आयोजित NXT ब्रांड के एपिसोड में टेगन नॉक्स और शॉटज़ी ब्लैकहार्ट ने वर्तमान टैग टीम चैंपियंस बेली एवं साशा बैंक्स को मैच के लिए चैलेंज किया था। इन दोनों रेसलर्स ने टैग टीम के रूप में मैच के अंदर बहुत अच्छा काम किया था और इस वजह प्रो रेसलिंग फैंस की इन रेसलर्स की रिंग में एक साथ केमिस्ट्री बहुत पसंद आई। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले समय में यह एक बार फिर टैग टीम चैंपियनशिप के चैलेंज कर सकती है और इस वजह से आने वाले समय में यह टीम भी चैंपियंस बन सकती है।ये भी पढ़ें: 6 बातें जो WWE ने एक्सट्रीम रूल्स के जरिए इशारों-इशारों में बताई