6 बातें जो WWE ने Extreme Rules 2020 द्वारा इशारों-इशारों में बताई

WWE एक्सट्रीम रूल्स
WWE एक्सट्रीम रूल्स

एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी काफी बढ़िया साबित हुआ। WWE ने शुरुआत ही एक जबरदस्त मैच से की थी वहीं अंतिम मैच थोड़ा निराशाजनक साबित हुआ। इसके बाबजूद एक्सट्रीम रूल्स को एक बढ़िया पीपीवी माना जाएगा।

Ad

WWE के इस इवेंट में टाइटल चेंज बुक किये। कुछ विवादित चीज़ें भी देखने को मिली जहां बेली ने रेफरी बनकर साशा बैंक्स को अनऑफिशियल रॉ विमेंस चैंपियन बनाया। साथ ही रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस के बीच भी धमाकेदार एक्शन देखने को मिला।

WWE की दोनों मुख्य चैंपियनशिप भी डिफेंड हुई। खैर, WWE ने एक्सट्रीम रूल्स में कुछ बड़ी चीज़ों के संकेत दिए। इसलिए हम बात करने वाले हैं 6 चीज़ों के बारे में जो WWE ने एक्सट्रीम रूल्स द्वारा इशारों-इशारों में बताई।

6- रे मिस्टीरियो का करियर समाप्त हो गया है?

Ad

सैथ रॉलिंस ने एक्सट्रीम रूल्स में रे मिस्टीरियो को हराया और उनकी आँख को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया। WWE ने यहां से संकेत दिए कि रे मिस्टीरियो अब कुछ समय के लिए WWE में नजर नहीं आएंगे।

साथ ही मिस्टीरियो ने यहां से अपने बेटे डॉमिनिक के लिए भी WWE डेब्यू की राह खोल दी है। डॉमिनिक जल्द ही रिंग में डेब्यू करके रॉलिंस से अपने पिता का बदला लेना चाहेंगे।

5- WWE समरस्लैम के लिए द फीन्ड vs ब्रॉन स्ट्रोमैन?

Ad

स्वाम्प फाइट मैच ज्यादा लोगों को पसंद नहीं आया लेकिन WWE ने इसमें कई बड़ी चीज़ें करने की कोशिश की। उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन का पूरा सफर दिखाया। मुकाबले के अंत में स्ट्रोमैन ने वायट को पानी में फेंक दिया था।

उन्हें लगा कि वो जीत चुके हैं लेकिन पानी में से द फीन्ड ने एंट्री की और मेंडीबल क्लॉ लगाकर स्ट्रोमैन को धराशाई किया। WWE ने यहां से द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के समरस्लैम मैच के संकेत दिए।

ये भी पढ़ें:- WWE Extreme Rules 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

4- WWE में बेली के कैरेक्टर में आ रहा है सुधार

Ad

बेली ने हील टर्न लेने के कुछ समय बाद से हर किसी को प्रभावित किया है और एक्सट्रीम रूल्स में भी WWE ने अपने दम पर साशा बैंक्स को जीत दिलाई और उनका कैरेक्टर में प्रदर्शन रोचक रहा है।

WWE ने साशा को अनऑफिशियल चैंपियन बनाकर बताया है कि बेली और साशा अब काफी आगे बढ़ चुकी हैं और दोनों स्टार अब थोड़े समय के लिए अलग नहीं होने वाली हैं।

3 - सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा असल में न्यू डे पर हावी रहे हैं

Ad

सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा ने एक्सट्रीम रूल्स की शुरुआत में न्यू डे को टेबल्स मैच में हराकर SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया है।

एक्सट्रीम रूल्स में उनकी जीत ने साफ तौर पर संकेत दिया है कि वो न्यू डे पर हमेशा से भारी पड़ते हुए आए हैं और उस टीम के लिए इन्हें हराना काफी ज्यादा मुश्किल रहने वाला है।

ये भी पढ़ें:- WWE Extreme Rules में हुए 3 चैंपियनशिप मैचों का विवादित अंत

2- साशा बैंक्स के मैच का पूरा विवाद

Ad

साशा बैंक्स और असुका के बीच मैच में रेफरी धराशाई हो गया था और इस तरह की स्थिति में अमूमन WWE का अन्य रेफरी आता है और ये चीज़ कई मौकों पर देखने को मिली है। इसके बावजूद बेली ने खुद रेफरी बनकर साशा को चैंपियन बनाया।

साशा अभी आधिकारिक रूप से चैंपियन नहीं है लेकिन WWE ने संकेत देकर बता दिया है कि समरस्लैम में असुका और साशा बैंक्स के बीच एक बड़ी स्टिप्युलेशन के साथ मैच देखने को मिल सकता है।

1- डॉल्फ ज़िगलर का WWE टाइटल की स्टोरीलाइन में किरदार

Ad

एक्सट्रीम रूल्स में ड्रू मैकइंटायर ने डॉल्फ ज़िगलर को हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया है। WWE ने साफ तौर पर ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर के मैच को बुक करने का कारण बताया है।

डॉल्फ ज़िगलर की आसानी से हार होने से एक बाद इशारों-इशारों में पता चल रहा है कि WWE ने डॉल्फ ज़िगलर को एक फिलर की तरह उपयोग किया क्योंकि उन्हें समरस्लैम में ड्रू को बतौर चैंपियन लेकर जाना था।

ये भी पढ़ें:- WWE Extreme Rules 2020 को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications