WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी अब खत्म हो चुका है। वैसे तो इस पीपीवी से खास उम्मीद थी, लेकिन यह उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। ऐसा नहीं था कि पीपीवी में अच्छे मैच देखने को नहीं मिले, लेकिन WWE के कई फैसले काफी हैरान करने वाले थे। कुछ मैचों के अंत समझ ही नहीं आए कि आखिर जीत किसकी हुई है। इसके अलावा पीपीवी में नए चैंपियन देखने को मिले और साथ ही में हील का जलवा काफी हद तक देखने को मिला। फीन्ड भी आखिरकार नजर आए। यह भी पढ़ें: WWE Extreme Rules रिजल्ट्स- 19 जुलाई 2020WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी को लेकर फैंस की तरफ से काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:Well...#ExtremeRules was a complete indecisive cluster F@$%.Who's actually US Champ?Who's Actually Raw Women's Champion?What the hell was the point to the #SwampFight ?#slammiversary2020 clearly won the weekend.— Chris 'The Dace Man' Dace (@TheDaceMan) July 20, 2020(एक्स्ट्रीम रूल्स बिल्कुल अधूरा था, यूएस चैंपियन कौन है?, रॉ विमेंस चैंपियन कौन है?, स्वाम्प फाइट का मतलब क्या था? स्लैमीवर्सरी ने वीकेंड को जीत लिया)Just finished #HorrorShow at #ExtremeRules . Was that the worst PPV of 2020?!— Turnbuckle Podcast (@turnbucklepod) July 20, 2020(मैंने अभी एक्सट्रीम रूल्स हॉरर शो खत्म किया, क्या यह 2020 का सबसे खराब पीपीवी था?)I'm embarrassed for the person (or people) who came up with this stupid match.I'm embarrassed for Vince for okaying this stupid match.I'm embarrassed for anyone who watched this stupid match.#EyeForEye— Mike on a Bike (@mikecrime) July 20, 2020(मुझे बुरा लग रहा है, जो इस मैच के आइडिया को लेकर आया, मुझे बुरा लग रहा विंस इस मैच के लिए तैयार थे, मुझे बुरा लग रहा जिन्होंने इस मैच को देखा)Thanks @WWE for giving us a match that literally none of us wanted to see. #eyeforeye #ExtremeRules— ♒ Cheyenne ♒ (@sendmesubway) July 20, 2020(शुक्रिया WWE ऐसा मैच देने के लिए, जिसे हम में से कोई देखना नहीं चाहता)Hey @wwe that was the dumbest shit I have ever seen, I stopped watching your horrible product months ago, got bored and decided to watch, and now I’m dumb for the rest of the year #ExtremeRules #eyeforeye— Travis Yex (@tyex20) July 20, 2020(WWE यह काफी बेकार चीज थी जो मैंने देखी। मैं आपके खराब प्रॉडक्ट को काफी महीने पहले देखना छोड़ दिया था, आज बोर होने के बाद देखने का फैसला लिया और पूरे साल डंब रहने वाला हूं)#ExtremeRules what a joke of a ppv. it saddens me to think wwe would allow such a ppv to take place. only one good match and that was Drew Vs Dolph. the rest was just a joke.— scorpius0030 (@scorpius0030) July 20, 2020(यह क्या पीपीवी था, मुझे दुख हो रहा है WWE ने इस तरह का पीपीवी होने दिया। पूरे पीपीवी में सिर्फ मैकइंटायर vs जिगलर का मैच अच्छा था, बाकी सब मजाक ही था)I’m disappointed Skinner didn’t show up. #ExtremeRules #SwampFight— AJ (@AJStylesClash83) July 20, 2020What a load of rubbish as for the swamp fight what a joke #ExtremeRules— Ross Nordstrand (@wwemadross) July 20, 2020यह भी पढ़ें: WWE Extreme Rules में हुए 3 चैंपियनशिप मैचों का विवादित अंत