WWE Extreme Rules 2020 को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

फैंस एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी को लेकर WWE से है निराश
फैंस एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी को लेकर WWE से है निराश

WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी अब खत्म हो चुका है। वैसे तो इस पीपीवी से खास उम्मीद थी, लेकिन यह उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। ऐसा नहीं था कि पीपीवी में अच्छे मैच देखने को नहीं मिले, लेकिन WWE के कई फैसले काफी हैरान करने वाले थे। कुछ मैचों के अंत समझ ही नहीं आए कि आखिर जीत किसकी हुई है।

Ad

इसके अलावा पीपीवी में नए चैंपियन देखने को मिले और साथ ही में हील का जलवा काफी हद तक देखने को मिला। फीन्ड भी आखिरकार नजर आए।

यह भी पढ़ें: WWE Extreme Rules रिजल्ट्स- 19 जुलाई 2020

WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी को लेकर फैंस की तरफ से काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:

Ad

(एक्स्ट्रीम रूल्स बिल्कुल अधूरा था, यूएस चैंपियन कौन है?, रॉ विमेंस चैंपियन कौन है?, स्वाम्प फाइट का मतलब क्या था? स्लैमीवर्सरी ने वीकेंड को जीत लिया)

Ad

(मैंने अभी एक्सट्रीम रूल्स हॉरर शो खत्म किया, क्या यह 2020 का सबसे खराब पीपीवी था?)

Ad

(मुझे बुरा लग रहा है, जो इस मैच के आइडिया को लेकर आया, मुझे बुरा लग रहा विंस इस मैच के लिए तैयार थे, मुझे बुरा लग रहा जिन्होंने इस मैच को देखा)

Ad

(शुक्रिया WWE ऐसा मैच देने के लिए, जिसे हम में से कोई देखना नहीं चाहता)

Ad

(WWE यह काफी बेकार चीज थी जो मैंने देखी। मैं आपके खराब प्रॉडक्ट को काफी महीने पहले देखना छोड़ दिया था, आज बोर होने के बाद देखने का फैसला लिया और पूरे साल डंब रहने वाला हूं)

Ad

(यह क्या पीपीवी था, मुझे दुख हो रहा है WWE ने इस तरह का पीपीवी होने दिया। पूरे पीपीवी में सिर्फ मैकइंटायर vs जिगलर का मैच अच्छा था, बाकी सब मजाक ही था)

Ad

यह भी पढ़ें: WWE Extreme Rules में हुए 3 चैंपियनशिप मैचों का विवादित अंत

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications