5 चीजें जो एलिस्टर ब्लैक WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद कर सकते हैं 

एलिस्टर ब्लैक लंबे समय से WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं।
एलिस्टर ब्लैक लंबे समय से WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं।

एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) में टैलेंट की कोई कमी नहीं है और वर्तमान समय में वह WWE के सबसे टैलेंटेड इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं। हालांकि, ब्लैक उन कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो NXT की सफलता को WWE Raw और SmackOown में जारी नहीं रख सके। हालिया रिपोर्ट्स की माने तो ब्लैक कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद WWE छोड़ने का फैसला कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: एंड्राडे के रिलीज स्टोरी में बड़ा ट्विस्ट, पूर्व चैंपियन पर वाइफ ने लगाए चीटिंग के आरोप

आपको बता दें, ब्लैक अक्टूबर 2020 में हुए WWE ड्राफ्ट के बाद से ही टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं और इस ड्राफ्ट के दौरान ब्लैक को Raw से SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। एलिस्टर ब्लैक का WWE में भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है और वह अब शायद ही दोबारा WWE टेलीविजन पर दिखाई देंगे। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो एलिस्टर ब्लैक WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कर सकते हैं।

5- WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक AEW में जा सकते हैं

एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक

इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि एलिस्टर ब्लैक WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद AEW में जा सकते हैं। WWE ने भी ब्लैक को इसीलिए रिलीज नहीं किया है ताकि वह AEW का हिस्सा न बन सके। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि AEW प्रेसिडेंट टोनी खान और दूसरे बाकी ऑफिशियल्स ब्लैक को AEW में लाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस द्वारा WrestleMania में लड़े गए 3 सबसे बेहतरीन और यादगार मैच

पूर्व WWE स्टार्स डीन एंब्रोज, क्रिस जैरिको जैसे सुपरस्टार्स को AEW ज्वाइन करने पर काफी सफलता मिली थी और अगर ब्लैक AEW ज्वाइन करते हैं तो उनके रेसलिंग करियर को नई दिशा मिल सकती है। वैसे भी, इस कंपनी में डर्बी एलिन, कैनी ओमेगा, ब्रायन केज जैसे कई वर्ल्ड क्लास एथलीट्स हैं जिनके खिलाफ ब्लैक अच्छा मैच दे सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- जैलिना वेगा के साथ ट्वीच स्ट्रीमिंग जारी रख सकते हैं WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक

जैलिना वेगा और एलिस्टर ब्लैक
जैलिना वेगा और एलिस्टर ब्लैक

WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन ने अपने सुपरस्टार्स को थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करने से मना कर दिया है लेकिन ब्लैक और जैलिना ट्वीच पर नियमित रूप से स्ट्रीमिंग किया करते थे और वे दोनों इस नए नियम से खुश नहीं थे। इसके बाद ब्लैक की पत्नी जैलिना के OnlyFans शुरू करने की वजह से उन्हें WWE से निकाल दिया गया।

संभव है कि जब ब्लैक का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा तब वह किसी टेंशन के अपनी वाइफ जैलिना वेगा के साथ ट्वीच पर स्ट्रीमिंग करना जारी रख सकते हैं।

3- एलिस्टर ब्लैक इम्पैक्ट रेसलिंग के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे

एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक

एलिस्टर ब्लैक काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं और WWE के साथ उनके कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कई रेसलिंग प्रमोशन उन्हें अपने रोस्टर में शामिल करना चाहेंगे और इम्पैक्ट रेसलिंग एक ऐसी ही रेसलिंग प्रमोशन है। हालांकि, इस रेसलिंग कंपनी के हिसाब से ब्लैक काफी बड़े स्टार होंगे।

भले ही, इस कंपनी में दुनिया भर के टॉप रेसलर्स मौजूद नही हैं लेकिन इस कंपनी में कुछ समय तक कम्पीट करने से ब्लैक को काफी फायदा होगा।

2- WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक रिंग ऑफ ऑनर के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे

एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक

एलिस्टर ब्लैक को WWE छोड़कर रिंग ऑफ ऑनर में देखना काफी रोचक होगा और आपको बता दें, इस रेसलिंग प्रमोशन में कुछ पूर्व WWE स्टार्स EC3 और माइक बैनेट मौजूद हैं। यही नहीं, रिंग ऑफ ऑनर के लिए भी ब्लैक को साइन करना बहुत बड़ी बात होगी।

ब्लैक रिंग ऑफ ऑनर का हिस्सा बनने के बाद PCO, जे लीथल, कैनी किंग जैसे सुपरस्टार्स के साथ बेहतरीन मैच दे सकते हैं और प्रो रेसलिंग फैंस को भी यह मैच देखने में काफी मजा आएगा।

1- WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक NJPW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं

एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक

एलिस्टर ब्लैक के WWE छोड़ने के बाद NJPW के साथ जुड़ना काफी रोचक पल होगा। ब्लैक हार्ड हीटिंग फाइट के लिए जाने जाते हैं और NJPW में कुछ इसी तरह की रेसलिंग देखने को मिलती है। यही कारण है कि एलिस्टर ब्लैक इस रेसलिंग प्रमोशन में पूरी तरह फिट बैठेंगे।

हालांकि, कोरोना महामारी की वजह से ब्लैक के लिए NJPW में कम्पीट करने के लिए जापान जाना काफी मुश्किल होगा लेकिन यह चीज असंभव नहीं है। यही कारण है कि ब्लैक WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद टोक्यो डोम में कम्पीट करते हुए नजर आ सकते हैं।