एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) में टैलेंट की कोई कमी नहीं है और वर्तमान समय में वह WWE के सबसे टैलेंटेड इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं। हालांकि, ब्लैक उन कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो NXT की सफलता को WWE Raw और SmackOown में जारी नहीं रख सके। हालिया रिपोर्ट्स की माने तो ब्लैक कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद WWE छोड़ने का फैसला कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: एंड्राडे के रिलीज स्टोरी में बड़ा ट्विस्ट, पूर्व चैंपियन पर वाइफ ने लगाए चीटिंग के आरोप
आपको बता दें, ब्लैक अक्टूबर 2020 में हुए WWE ड्राफ्ट के बाद से ही टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं और इस ड्राफ्ट के दौरान ब्लैक को Raw से SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। एलिस्टर ब्लैक का WWE में भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है और वह अब शायद ही दोबारा WWE टेलीविजन पर दिखाई देंगे। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो एलिस्टर ब्लैक WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कर सकते हैं।
5- WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक AEW में जा सकते हैं
इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि एलिस्टर ब्लैक WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद AEW में जा सकते हैं। WWE ने भी ब्लैक को इसीलिए रिलीज नहीं किया है ताकि वह AEW का हिस्सा न बन सके। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि AEW प्रेसिडेंट टोनी खान और दूसरे बाकी ऑफिशियल्स ब्लैक को AEW में लाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस द्वारा WrestleMania में लड़े गए 3 सबसे बेहतरीन और यादगार मैच
पूर्व WWE स्टार्स डीन एंब्रोज, क्रिस जैरिको जैसे सुपरस्टार्स को AEW ज्वाइन करने पर काफी सफलता मिली थी और अगर ब्लैक AEW ज्वाइन करते हैं तो उनके रेसलिंग करियर को नई दिशा मिल सकती है। वैसे भी, इस कंपनी में डर्बी एलिन, कैनी ओमेगा, ब्रायन केज जैसे कई वर्ल्ड क्लास एथलीट्स हैं जिनके खिलाफ ब्लैक अच्छा मैच दे सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।