WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का रेसलमेनिया (WrestleMania) इतिहास काफी शानदार रहा है और आपको बता दें, रॉलिंस इस पीपीवी में कुछ यादगार पलों का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा सैथ रॉलिंस चोट की वजह से WrestleMania 32 में कम्पीट नहीं कर पाए थे लेकिन इस बड़े इवेंट के दौरान वह बैकस्टेज जरूर मौजूद थे। आपको बता दें, सैथ रॉलिंस शोज ऑफ शोज में WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप दोनों ही जीत चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो शायद WrestleMania 37 के बाद ही वापसी कर पाएंगे
वर्तमान समय में सैथ रॉलिंस SmackDown का हिस्सा हैं और इस वक्त सिजेरो के साथ उनके चल रहे फ्यूड को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये दोनों सुपरस्टार्स WrestleMania 37 में एक-दूसरे का सामना करते हुए नजर आ सकते हैं। अगर इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच होता है तो निश्चय ही यह काफी शानदार मैच होगा। इस आर्टिकल में हम सैथ रॉलिंस द्वारा WrestleMania में लड़े गए कुछ सबसे बेहतरीन मैचों का जिक्र करने वाले हैं।
3- सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर vs द मिज (WWE WrestleMania 34)
सैथ रॉलिंस ने WWE WrestleMania 34 के ओपनिंग मैच में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में फिन बैलर और द मिज का सामना किया था। इस मैच में शामिल तीनों ही सुपरस्टार्स से शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली थी और इस मैच के दौरान फैंस की प्रतिक्रिया भी देखने लायक थी। ये तीनों ही सुपरस्टार्स मैच को जीतना चाहते थे लेकिन उन्हें मैच जीतने में काफी मुश्किलें आ रही थी।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई
आखिर में, सैथ रॉलिंस ने फिन बैलर को कर्ब स्टॉम्प देने के बाद द मिज को कर्ब स्टॉम्प देकर उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया था। आपको बता दें, इस मैच में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने के साथ ही रॉलिंस ग्रैंडस्लैम चैंपियन बन गए थे और यह कहना गलत नहीं होगा कि यह रॉलिंस के WrestleMania करियर के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
2- सैथ रॉलिंस vs ब्रॉक लैसनर (WWE WrestleMania 35)
WWE WrestleMania 35 के ओपनिंग मैच में सैथ रॉलिंस ने यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर का सामना किया था। आपको बता दें, इस मैच की शुरूआत होने से पहले ही लैसनर ने रॉलिंस पर बुरी तरह हमला करते हुए उन्हें बुरी तरह अधमरा कर दिया था। मैच शुरु होने के बाद भी लैसनर ने रॉलिंस पर दबदबा बना रखा था और ऐसा लग रहा था कि वह रॉलिंस को इस मैच में आसानी से हरा देंगे।
हालांकि, इसके बाद रॉलिंस ने रेफरी से नजरें बचाकर ब्रॉक लैसनर को लो ब्लो देते हुए मैच में वापसी की। लो ब्लो खाने के बाद ही लैसनर काफी असहाय नजर आने लगे और इसके बाद रॉलिंस, लैसनर को लगातार तीन कर्ब स्टॉम्प देकर मैच जीतते हुए नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। आपको बता दें, रॉलिंस की इस जीत से कई फैंस हैरान रह गए थे और पॉल हेमन को भी ब्रॉक लैसनर की हार पर विश्वास नहीं हो रहा था।
1- ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस (WWE WrestleMania 31)
WWE WrestleMania 31 में सैथ रॉलिंस को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था, हालांकि, मिस्टर मनी इन द बैंक होने की वजह से रॉलिंस के पास इवेंट के दौरान इतिहास बनाने का एक और मौका था और इस शो के मेन इवेंट में कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। आपको बता दें, शो के मेन इवेंट में हुए WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस जब थककर पूरी तरह चूर हो गए थे तो रॉलिंस अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए इस मैच में शामिल हो गए।
इसके बाद लैसनर ने रॉलिंस को F5 देने की कोशिश की लेकिन रोमन रेंस ने उन्हें स्पीयर देते हुए धाराशाई कर दिया। इसके बाद रॉलिंस ने इसका फायदा उठाते हुए रोमन को कर्ब स्टॉम्प देकर उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही रॉलिंस नए WWE चैंपियन बन गए थे और यह कहना गलत नहीं होगा कि यह रॉलिंस के करियर की सबसे बड़ी और यादगार जीत थी।