WWE के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) के आयोजन में ज्यादा समय नहीं रह गया है। हालांकि, इस बड़े इवेंट से पहले WWE को फास्टलेन (Fastlane) पीपीवी का आयोजन करना अभी बाकी है। इस पीपीवी के लिए भी WWE ने कुछ बेहतरीन मैच बुक किये हैं और फैंस को यह पीपीवी में देखने में काफी मजा आने वाला है। हालांकि, WrestleMania काफी नजदीक आ चुका है, कंपनी के कुछ प्रमुख सुपरस्टार्स लंबे समय से किसी-न-किसी कारण से WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई
कंपनी इस वक्त इन सुपरस्टार्स की वापसी कराने का जोखिम नहीं उठा सकती क्योंकि इससे कंपनी को WrestleMania मैच कार्ड तैयार करने में मुश्किलें आ सकती है। यही कारण है कि कंपनी इन सुपरस्टार्स की शोज ऑफ शोज के बाद वापसी कराने का फैसला कर सकती है। इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो शायद WrestleMania 37 के बाद ही वापसी कर पाएंगे।
4- WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक अक्टूबर 2020 के बाद से ही WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं। आपको बता दें, ब्लैक की पत्नी जैलिना वेगा के साथ हुई कंट्रोवर्सी के बाद जैलिना को कंपनी से रिलीज कर दिया गया था। जैलिना के रिलीज किये जाने के बाद ब्लैक के भी कंपनी से रिलीज किये जाने का खतरा मंडराने लगा था, हालांकि, वह अभी भी WWE में बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों ऐज को WWE SmackDown में जे उसो के खिलाफ मैच में जीत मिलनी चाहिए
जैलिना वेगा के रिलीज के बाद खड़े हुए विवाद को खत्म करने के लिए कंपनी ने ब्लैक को टेलीविजन से थोड़े समय के लिए दूर रखने का फैसला किया। हालांकि, अब काफी समय बीत चुका है लेकिन इस वक्त शायद कंपनी के पास एलिस्टर ब्लैक के लिए कोई प्लान नहीं है। यही कारण है कि WWE ब्लैक को WrestleMania 37 के बाद वापसी कराकर नई शुरुआत कर सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।