इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के मेन इवेंट में Fastlane 2021में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिला। इसी दौरान जे उसो (Jey Uso) ने Fastlane में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में स्पेशल गेस्ट एंफोर्सर बनाने की मांग कर दी।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो इस हफ्ते SmackDown में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया
हालांकि, जल्द ही ऐज ने इस सैगमेंट में दखल देते हुए अगले हफ्ते SmackDown में मैच के लिए चैलेंज कर दिया और इस मैच के विजेता को Fastlane 2021 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में गेस्ट एंफोर्सर बनने का मौका मिलेगा। इस सैगमेंट के बाद से ही रोमांच काफी बढ़ चुका है और दर्शकों को अलगे हफ्ते का इंतजार है। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ऐज को अगले हफ्ते SmackDown में जे उसो के खिलाफ मैच में जीत मिलनी चाहिए।
3- WWE SmackDown में ऐज को मैच हराने का रिस्क नहीं उठा सकती
Royal Rumble विजेता और WWE के दिग्गज सुपरस्टार ऐज काफी समय पहले ही यूूूूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को अपना WrestleMania प्रतिदंद्वी चुन चुके हैं। 2021 मेंस Royal Rumble मैच जीतने के बाद से ऐज के पास काफी मोमेंटम आ चुका है और उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि WrestleMania 37 के ग्रैंड स्टेज पर वह रोमन रेंस को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 4 शानदार ट्रिपल थ्रेट मैच जो इस साल WWE WrestleMania में जरूर होने चाहिए
हालांकि, अगर ऐज अगले हफ्ते SmackDown में जे उसो के खिलाफ किसी तरह भी मैच हार जाते हैं तो इससे उनके मोमेंटम में काफी कमी आएगी। यहीं नहीं, शोज ऑफ शोज में होने जा रहे रोमन रेंस vs ऐज के मैच को लेकर फैंस की रूचि कम हो जाएगी। इसलिए अगले हफ्ते SmackDown में जे उसो के खिलाफ होने जा रहे मैच में ऐज को जरूर जीत मिलनी चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।