WWE ड्राफ्ट 2020 में कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) और जेवियर वुड्स से अलग होने के बाद से ही बिग ई (Big E) को सिंगल्स स्टार के रूप में काफी सफलता मिली है और वर्तमान समय में वह SmackDown में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन चुके हैं। आपको बता दें, बिग ई ने स्मैैैैैैकडाउन (SmackDown) के क्रिसमस स्पेशल एपिसोड पर सैमी जेन को हराते हुए उनसे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत ली थी। यह इस बात का संकेत हो सकता है कि WWE ने बिग ई के लिए काफी बड़ा प्लान बना रखा हो।
ये भी पढ़ें: 5 WWE स्टार्स जिन्होंने NXT से मेन रोस्टर में आने के बाद अपने कैरेक्टर को पूरी तरह बदल दिया
अब जबकि, बिग ई वर्तमान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं, ऐसा लग रहा है कि इस साल WrestleMania में उनके लिए बड़ा मैच बुक किया जा सकता है। हालांकि, इस बड़े इवेंट के लिए अभी तक बिग ई का प्रतिद्वंदी फाइनल नहीं हुआ है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके खिलाफ बिग ई WrestleMania 37 में मुकाबला कर सकते हैं।
5- WWE WrestleMania 37 में हो सकता है बिग ई vs अपोलो क्रूज का मुकाबला
अपोलो क्रूज कई मौकों पर बिग ई को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहने के बाद उन्होंने बिग ई और शिंस्के नाकामुरा पर हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। इस हमले के बाद बिग ई को स्ट्रेचर के बैकस्टेज ले जाया गया और वहां से एंबुलेंस के जरिए हॉस्पीटल ले जाया गया।
इसके बाद से ही क्रूज ने खुद को पूरी तरह नए हील कैरेक्टर में ढाल लिया है और यही नहीं, उन्होंने बिग ई के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की मांग कर दी है। संभव है कि बिग ई की वापसी के बाद अपोलो क्रूज के साथ उनका फ्यूड जारी रह सकता है और इसके बाद वह WrestleMania 37 में अपोलो क्रूज का मुकाबला करते हुए नजर आ सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- बिग ई vs सैथ रॉलिंस (WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)
सैथ रॉलिंस ने WWE में वापसी के बाद ही नए विजन के जरिए SmackDown में बड़ा बदलाव लाने की बात कर चुके हैं और वापसी के बाद से ही उनकी कई बार सिजेरो से झड़प हो चुकी है। हालांकि, अगर रॉलिंस ब्लू ब्रांड में बदलाव लाना चाहते हैं तो उन्हें चैंपियनशिप की जरूरत होगी।
आपको बता दें, रॉलिंस ने क्राउन ज्वेल 2019 में द फीन्ड के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल हारने के बाद से ही कोई चैंपियनशिप नहीं जीती है। यही कारण है कि रॉलिंस जल्द ही अपना फोकस वर्तमान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बिग ई पर बना सकते हैं और इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 37 में मैच देखने को मिल सकता है।
3- बिग ई vs सिजेरो
WWE में लंबे समय तक टैग टीम डिवीजन में काम करने के बाद सिजेरो को आखिरकार सिंगल सुपरस्टार के रूप में मौके मिलना शुरू हुए हैं। आपको याद दिला दें, सिजेरो यूनिवर्सल चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर के लिए हुए Elimination Chamber मैच का हिस्सा थे और वर्तमान समय में वह सैथ रॉलिंस के साथ फ्यूड मे हैं।
सिजेरो अपने करियर में कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन नहीं बन पाए हैं और WrestleMania जैसे बड़े स्टेज पर बिग ई के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल मैच में कम्पीट कर उन्हें सिंगल स्टार के रूप में काफी फायदा हो सकता है।
2- बिग ई vs शिंस्के नाकामुरा (WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)
शिंस्के नाकामुरा ने WWE मेन रोस्टर में लोकप्रिय सुपरस्टार के रूप में डेब्यू किया था, हालांकि, जल्द ही वह एक मिड कार्ड सुपरस्टार बनकर रह गए। WrestleMania 34 में हील टर्न लेने वाले नाकामुरा ने जब इस साल की शुरुआत में फेस टर्न लिया तो ऐसा लगा कि WWE एक बार फिर उन्हें सिंगल स्टार के रूप में बुक करने जा रही है।
आपको बता दें, शिंस्के नाकामुरा पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके हैं और WrestleMania 37 जैसे बड़े स्टेज पर वह बिग ई के साथ मिलकर क्लासिक मैच दे सकते हैं।
1- बिग ई vs डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन खुद यह चीज साफ कर चुके हैं कि फुल टाइम WWE सुपरस्टार के रूप में उनके पास ज्यादा समय नहीं बचा है और रिटायर होने से पहले वह SmackDown में कुछ नए स्टार बनाना चाहते हैं। बिग ई एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें ब्रायन के खिलाफ लड़ने से काफी फायदा हो सकता है।
आपको बता दें, कई सारे फैंस बिग ई को मेन इवेंट स्टार बनते हुए देखना चाहते हैं, हालांकि, बिग ई इस स्तर पर तभी पहुंच पाएंगे अगर वह किसी वर्ल्ड क्लास सुपरस्टार को हरा सके। डेनियल ब्रायन एक ऐसे ही सुपरस्टार हैं और अगर बिग ई WrestleMania के ग्रैंड स्टेज पर उन्हें हराने में कामयाब रहते हैं तो कंपनी में उनका कद काफी बढ़ जाएगा।