WWE के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) के आयोजन में लगभग एक महीना समय रह गया है। इस सबसे बड़े इवेंट के लिए WWE ने अभी ज्यादा मैचों की घोषणा नहीं की है, वहीं घोषित हुए मैचों में भी अभी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आपको बता दें, कंपनी ने इस साल WrestleMania के लिए क्राउड की वापसी का रास्ता साफ कर दिया है और इस वजह से लाइव ऑडियंस के बीच मैच देखने का मजा दोगुना हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ बिग ई WrestleMania 37 में मुकाबला करते हुए नजर आ सकते हैं
WrestleMania के इतिहास में कुछ बेहतरीन ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिल चुके हैं, उदाहरण के लिए WrestleMania 30 के मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन vs बतिस्ता vs रैंडी ऑर्टन का ट्रिपल थ्रेट मैच फैंस को काफी पसंद आया था। यही कारण है कि इस साल भी कंपनी को शोज ऑफ शोज के लिए कुछ ट्रिपल थ्रेट मैच बुक करनेे चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 शानदार ट्रिपल मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो इस साल WrestleMania में जरूर होने चाहिए।
4- बिग ई vs अपोलो क्रूज vs शिंस्के नाकामुरा (WWE WrestleMania 37)
अपोलो क्रूज ने कुछ समय पहले ही आईसी चैंपियन बिग ई और शिंस्के नाकामुरा पर हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। यही नहीं, इस हफ्ते SmackDown में बिग ई की वापसी के बाद क्रूज ने उनपर बुरी तरह हमला करते हुए इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीतने के इरादे जाहिर कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE स्टार्स जिन्होंने NXT से मेन रोस्टर में आने के बाद अपने कैरेक्टर को पूरी तरह बदल दिया
ऐसा लग रहा है कि WrestleMania 37 में बिग ई, क्रूज के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड कर सकते हैं। हालांकि, नाकामुरा भी इस टाइटल पिक्चर का हिस्सा हुआ करते थे और उन जैसे टैलेंटेड सुपरस्टार को WWE WrestleMania के मैच कार्ड से बाहर करने का जोखिम नहीं उठा सकती है। यही कारण है कि नाकामुरा को इस मैच का हिस्सा बनाकर इसे ट्रिपल थ्रेट मैच बना देना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।