WWE सुपरस्टार बिग ई (Big E) के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप ओपन चैलेंज से लेकर स्मैकडाउन (SmackDown) के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग तक इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में कुछ रोचक चीजें देखने को मिली। यह कहना गलत नहीं होगा कि SmackDown फैंस को एक बार फिर एंटरटेनिंग एपिसोड देने में कामयाब रही।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों ऐज को WWE SmackDown में जे उसो के खिलाफ मैच में जीत मिलनी चाहिएवहीं, इस हफ्ते SmackDown में वापसी कर रहे बिग ई पर अपोलो क्रूज ने एक बार फिर हमला कर दिया। इसके अलावा इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान सैथ रॉलिंस ने सिजेरो पर बुरी तरह हमला करते हुए अपना गुस्सा निकाला। इसके अलावा साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर को अपने पूर्व साथी रेजिनेल्ड की वजह से हार का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई।5- WWE SmackDown में नाया जैक्स और रेजिनेल्ड की शॉपिंग दिखाई गई👀👀👀👀#SmackDown @ReginaldWWE @NiaJaxWWE @QoSBaszler pic.twitter.com/M8IixzBZMA— WWE (@WWE) March 13, 2021रेजिनेल्ड को उनके पुराने साथियों से धोखा मिलने के बाद नाया जैक्स ने उन्हें अपनी टीम में जगह दी थी और ऐसा लग रहा है कि WWE ने इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कंट्रोवर्सियल स्टोरीलाइन बुक करने का फैसला कर लिया है। आपको बता दें, Raw के हालिया एपिसोड में रेजिनेल्ड ने नाया जैक्स & शायना बैजलर को जीत दिलाने में मदद की थी और इसका ईनाम देने के लिए नाया ने उन्हें शॉपिंग कराने का फैसला किया।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो इस हफ्ते SmackDown में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित कियाआपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown में दिखाए गए सैगमेंट में नाया जैक्स, रेजिनेल्ड को एक महंगे स्टोर में लेकर गई और उन्हें कोई भी कपड़े खरीदने की छूट दे दी गई थी। इस सैगमेंट के दौरान रेजिनेल्ड तरह-तरह के कपड़े ट्राय कर रहे थे और नाया भी काफी खुश थी, हालांकि, शायना बैजलर को यह चीज बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।