WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और आपको बता दें, इस वक्त प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में एंड्राडे (Andrade) की काफी चर्चा हैं। हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि एंड्राडे ने WWE से रिलीज की मांग करी थी, हालांकि, उनके रिलीज की मांग को कंपनी द्वारा ठुकराया दिया गया है। इसी के साथ एंड्राडे के WWE स्टेटस को लेकर भी अपडेट सामने आने लगा है।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस द्वारा WrestleMania में लड़े गए 3 सबसे बेहतरीन और यादगार मैच
वहीं, जेसन जॉर्डन को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है और आपको बता दें, उनकी वाइफ ने उनपर चीटिंग करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर के कैंसिल किये गए मैच को लेकर भी डिटेल्स सामने आ रहे हैं और एक वर्तमान AEW स्टार ने WWE पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस आर्टिकल में हम हाल ही में सामने आए WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालने वाले हैं।
5- एंड्राडे के WWE स्टेटस को लेकर अपडेट
WrestlingInc ने हाल ही में अपने रिपोर्ट में बताया था कि एंड्राडे ने 8 मार्च को Raw के टेपिंग्स के दौरान WWE से रिलीज की मांग की थी और रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कंपनी ने उनके रिलीज के मांग को ठुकरा दिया है। ऐसा लग रहा है कि विंस मैकमैहन को एंड्राडे में कोई भी दिलचस्पी नहीं है और एंड्राडे भी WWE छोड़कर किसी और रेसलिंग प्रमोशन में अपना करियर बनाने को तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो शायद WrestleMania 37 के बाद ही वापसी कर पाएंगे
अब जबकि, एंड्राडे के रिलीज की मांग ठुकरा दी गई है, ऐसा लग रहा है कि एंड्राडे कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद WWE छोड़ने का फैसला कर सकते हैं। इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि WWE एंड्राडे को कंपनी में रूकने को मना पाती है या नहीं। आपको बता दें, जब एंड्राडे आखिरी बार Raw में नजर आए थे तो द फीन्ड ने उनपर हमला कर दिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।