एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) पूर्व WWE विमेंस चैंपियन है लेकिन पिछले कुछ महीनों में वह पूरी तरह द फीन्ड के कंट्रोल में आ चुकी हैं। आपको बता दें, कुछ महीनों पहले द फीन्ड ने एलेक्सा ब्लिस पर हमला करते हुए उन्हें मैंडिबल क्लॉ दे दिया था। इसके बाद से ही ब्लिस, द फीन्ड के साथ आ चुकी हैं और साथ ही, उनके कैरेक्टर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania से जुड़े 5 रोचक तथ्य जिनके बारे में काफी कम लोग जानते हैंहालांकि, पिछले कुछ महीनों से ब्लिस, द फीन्ड के कंट्रोल मे हैं लेकिन WWE Raw के हालिया एपिसोड में उन्होंने रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड के स्टोरीलाइन में बदलाव के संकेत दिए थे। इसके साथ ही, ब्लिस ने द फीन्ड के बारे में कुछ रोचक बात बताने की कोशिश की थी। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि ब्लिस ने इस हफ्ते Raw में द फीन्ड के बारे में बताने की कोशिश की थी।5- द फीन्ड WWE टीवी पर पूरी तरह एलेक्सा ब्लिस के कंट्रोल में आ चुके हैंThe Fiend is back and will be let in at WrestleMania!#WWERAW pic.twitter.com/JpVosUHqrV— WWE on BT Sport (@btsportwwe) March 23, 2021एलेक्सा ब्लिस पिछले कुछ हफ्तों से Raw में एक रहस्यमयी बॉक्स के साथ दिखाई दे रही हैं और जब भी द फीन्ड दस्तक देते हैं तो यह बॉक्स, ब्लिस के पास जरूर मौजूद होता है। इस हफ्ते Raw में भी जब ब्लिस ने बॉक्स को खोला तो द फीन्ड उनके बगल में बैठे हुए दिखाई दिए।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: टॉप सुपरस्टार ने वापसी के संकेत दिए, क्या WrestleMania 37 में ब्रॉक लैसनर की होने वाली है वापसी?ऐसा लग रहा है कि ब्लिस यह संकेत देने की कोशिश कर रही है कि वह द फीन्ड को कंट्रोल कर रही है। इस बात का मतलब भी बनता है क्योंकि रैंडी द्वारा जलाए जाने के बाद द फीन्ड की ब्लिस ने ही वापसी कराई है। संभव है कि ब्लिस उस रहस्यमयी बॉक्स के जरिए द फीन्ड को कंट्रोल करने में सफल हो पा रही है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।