WWE में 5 बड़ी चीज़ें जो रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर के आखिरी मैच के बाद देखने को मिल चुकी हैं

WWE में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर के आखिरी मैच के बाद कई चीज़ें बदली हैं
WWE में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर के आखिरी मैच के बाद कई चीज़ें बदली हैं

WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 पीपीवी के मैच कार्ड में 10 मैचों को जगह मिली है, जिनमें यूनिवर्सल टाइटल, रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप और स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप बेल्ट दांव पर लगी होगी। इसके अलावा शो में गोल्डबर्ग (Goldberg) और ऐज (Edge) समेत कई दिग्गज रेसलर्स फाइट करते हुए नजर आएंगे।

इसी पीपीवी में रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना है। आपको याद दिला दें कि अभी तक लैसनर और रेंस के बीच आखिरी भिड़ंत SummerSlam 2018 में हुई थी, जहां द बीस्ट को हराकर रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।

SummerSlam 2018 में उनके मैच के बाद WWE में काफी अनोखी और ऐतिहासिक चीज़ें घटित हो चुकी हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी चीज़ों के बारे में आपको बताएंगे, जो रोमन और लैसनर के WWE में आखिरी मैच के बाद बदल चुकी हैं।

ब्रॉक लैसनर WWE और यूनिवर्सल चैंपियन भी बने

आपको याद दिला दें कि 4, अक्टूबर 2019 की तारीख को SmackDown का FOX नेटवर्क पर डेब्यू हुआ था और इसी एपिसोड के साथ SmackDown के डेब्यू को 20 साल भी पूरे हुए थे। इसलिए ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड को किसी बड़े पीपीवी की तरह बिल्ड किया गया।

इसी इवेंट में लैसनर ने मैच शुरू होते ही कोफी किंग्सटन को एफ-5 लगाने के बाद पिन किया और WWE चैंपियनशिप बेल्ट को अपने करियर में पांचवीं बार जीता। इसके अलावा SummerSlam 2018 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच के बाद द बीस्ट 2 मौकों पर यूनिवर्सल चैंपियन भी बन चुके हैं।

Crown Jewel 2018 में उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर ये टाइटल अपने नाम किया था। इसके अलावा वो Extreme Rules 2019 में सैथ रॉलिंस पर Money in the Bank ब्रीफ़केस को कैशइन कर अपने करियर में तीसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बने, मगर उसके कुछ दिन बाद ही रॉलिंस उन्हें हराकर दोबारा चैंपियन बन गए थे।

रोमन रेंस 400 से भी अधिक दिनों तक चैंपियन बने हुए हैं

आपको याद दिला दें कि साल 2017-2018 के समय में ब्रॉक लैसनर 504 दिनों तक WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रहे थे। उनके इस चैंपियनशिप सफर का अंत SummerSlam 2018 में रोमन रेंस के हाथों हुआ, लेकिन अब रोमन उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब आते जा रहे हैं।

रेंस Payback 2020 में ब्रॉन स्ट्रोमैन और "द फीन्ड" ब्रे वायट को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने और ये बेल्ट अभी भी उन्हीं के पास है। अब उनका चैंपियनशिप सफर 400 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है, लेकिन उनके हाथों द बीस्ट का रिकॉर्ड तभी टूट पाएगा जब वो कम से कम Royal Rumble 2022 तक चैंपियन बने रहें।

द अंडरटेकर ने WWE से रिटायरमेंट ली

द अंडरटेकर ने Survivor Series 1990 में अपना WWE डेब्यू किया था। उस समय भला किसने सोचा होगा कि इसके ठीक 30 साल बाद उनके करियर का अंत होगा। WrestleMania 36 में उनका एजे स्टाइल्स के खिलाफ बोनयार्ड मैच फैंस की उम्मीदों से कहीं बेहतर साबित हुआ था।

इसलिए कयास लगाए जाने लगे थे कि द डैड मैन अभी रिटायरमेंट से पहले कुछ और मैचों का हिस्सा बन सकते हैं। मगर WWE ने WrestleMania के बाद 'Undertaker: The Last Ride' सीरीज को रिलीज़ किया, जिसमें दिग्गज सुपरस्टार ने अपनी रिटायरमेंट की बात कही। वहीं उनका ऑफिशियल रिटायरमेंट फेयरवेल सैगमेंट Survivor Series 2020 में हुआ।

रोमन रेंस WWE से 2 बार ब्रेक लेकर वापसी कर चुके हैं

WWE SummerSlam 2018 में ब्रॉक लैसनर को हराकर रोमन रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे, लेकिन उसके करीब 2 महीने बाद रेंस ने ल्यूकीमिया (ब्लड कैंसर) की वापसी के कारण अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को त्याग दिया था। जिसके बाद उन्होंने 2019 के फरवरी महीने में वापसी की।

वहीं WrestleMania 36 से ठीक पहले 2020 में COVID-19 नाम की महामारी विकराल रूप लेने लगी थी। खुद को सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने ब्रेक लेने का निर्णय लिया। उन्होंने करीब 5 महीने बाद SummerSlam 2020 में वापसी की और उसके एक हफ्ते बाद Payback पीपीवी में नए यूनिवर्सल चैंपियन बने।

ब्रॉक लैसनर 2 बार WrestleMania में हार चुके हैं

रोमन रेंस के खिलाफ अभी तक अपने आखिरी मैच के बाद ब्रॉक लैसनर 2 बार WrestleMania में परफॉर्म कर चुके हैं, दुर्भाग्यवश दोनों ही मुकाबलों में उन्हें हार मिली। WrestleMania 35 में उनकी भिड़ंत सैथ रॉलिंस से हुई और इस जबरदस्त मुकाबले के अंत में रॉलिंस उन्हें हराकर नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।

उससे अगले साल यानी WrestleMania 36 में उनकी भिड़ंत 2020 मेंस Royal Rumble मैच विनर ड्रू मैकइंटायर से हुई। मैकइंटायर को उस समय बड़ा पुश मिल रहा था, इसलिए उन्हें WrestleMania में लैसनर पर जीत के सहारे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में दिखाया गया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now