WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 पीपीवी के मैच कार्ड में 10 मैचों को जगह मिली है, जिनमें यूनिवर्सल टाइटल, रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप और स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप बेल्ट दांव पर लगी होगी। इसके अलावा शो में गोल्डबर्ग (Goldberg) और ऐज (Edge) समेत कई दिग्गज रेसलर्स फाइट करते हुए नजर आएंगे।इसी पीपीवी में रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना है। आपको याद दिला दें कि अभी तक लैसनर और रेंस के बीच आखिरी भिड़ंत SummerSlam 2018 में हुई थी, जहां द बीस्ट को हराकर रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।SummerSlam 2018 में उनके मैच के बाद WWE में काफी अनोखी और ऐतिहासिक चीज़ें घटित हो चुकी हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी चीज़ों के बारे में आपको बताएंगे, जो रोमन और लैसनर के WWE में आखिरी मैच के बाद बदल चुकी हैं।ब्रॉक लैसनर WWE और यूनिवर्सल चैंपियन भी बनेWWE@WWE#TheBeast @BrockLesnar came into #SmackDown with one mission 2️⃣ years ago today, and that was to CONQUER @TrueKofi! @HeymanHustle10:30 AM · Oct 4, 20214494525#TheBeast @BrockLesnar came into #SmackDown with one mission 2️⃣ years ago today, and that was to CONQUER @TrueKofi! @HeymanHustle https://t.co/Z3elQzAJYEआपको याद दिला दें कि 4, अक्टूबर 2019 की तारीख को SmackDown का FOX नेटवर्क पर डेब्यू हुआ था और इसी एपिसोड के साथ SmackDown के डेब्यू को 20 साल भी पूरे हुए थे। इसलिए ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड को किसी बड़े पीपीवी की तरह बिल्ड किया गया।इसी इवेंट में लैसनर ने मैच शुरू होते ही कोफी किंग्सटन को एफ-5 लगाने के बाद पिन किया और WWE चैंपियनशिप बेल्ट को अपने करियर में पांचवीं बार जीता। इसके अलावा SummerSlam 2018 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच के बाद द बीस्ट 2 मौकों पर यूनिवर्सल चैंपियन भी बन चुके हैं।WWE India@WWEIndia.@Ga3lyn recaps all the results from #ExtremeRules 2019. @BrockLesnar finally cashed in his #MITB contract on @WWERollins to become the new #UniversalChampion. #WWENowIndia @HeymanHustle5:53 AM · Jul 17, 2019211.@Ga3lyn recaps all the results from #ExtremeRules 2019. @BrockLesnar finally cashed in his #MITB contract on @WWERollins to become the new #UniversalChampion. #WWENowIndia @HeymanHustle https://t.co/X2tGkmfkBhCrown Jewel 2018 में उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर ये टाइटल अपने नाम किया था। इसके अलावा वो Extreme Rules 2019 में सैथ रॉलिंस पर Money in the Bank ब्रीफ़केस को कैशइन कर अपने करियर में तीसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बने, मगर उसके कुछ दिन बाद ही रॉलिंस उन्हें हराकर दोबारा चैंपियन बन गए थे।